
India Tour of Sri Lanka 2024 : केएल राहुल पर लटकी 'गंभीर' तलवार, परफॉर्म नहीं किया तो होंगे बाहर! संजू सैमसन दावेदार
AajTak
KL Rahul- Sanju Samson: श्रीलंका के दौरे के लिए टी20 और वनडे फॉर्मेट के लिए जो टीम घोषित हुई है, उससे कई खिलाड़ियों को सख्त संकेत मिले हैं. केएल राहुल के लिए श्रीलंका दौरा बेहद अहम रहेगा. क्योंकि उन्हें खुद को साबित करना होगा.
India vs Sri Lanka 2024 T20I, ODI series: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है. 27 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौरे के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया. वहीं, दौरे में शामिल कई खिलाड़ियों पर बेहदर प्रदर्शन करने की तलवार भी लटक रही है.
ऐसा माना जा रहा है कि नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर का भी टीम सेलेक्शन में जोर चला है, उन्होंने चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के सामने अपनी प्राथमिकता गिना चुके थे कि उनको कैसे प्लेयर चाहिए. यही वजह रही कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को वनडे टीम में आना पड़ा.
ऐसे में टीम में शामिल हुए केएल राहुल को लेकर यह बात कही जा सकती है कि उनको खुद को वनडे सीरीज में साबित करना होगा, ताकि वह चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी दावेदारी ठोक सकें. क्योंकि केएल राहुल केवल बतौर खिलाड़ी टीम में नहीं खेल पाएंगे. उनका विकेटकीपिंग में ही कम्पटीशन मौजूदा समय में ऋषभ पंत और संजू सैमसन से है. हालांकि संजू को श्रीलंकाई दौरे में वनडे में जगह नहीं मिली है.
केएल राहुल को इस बात का भी ख्याल रखना होगा कि हाल में जिम्बाब्वे दौरे पर शतक जड़ने वाले अभिषेक शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 टीम से बाहर कर दिया गया. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ भी टी20 टीम से बाहर है.
दूसरी ओर संजू सैमसन को वनडे टीम से बाहर कर दिया, वह भी तब जब उन्होंने अपने आखिरी वनडे में साउथ अफ्रीका जैसी टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुआ यह मैच टीम इंडिया का हाल फिलहाल में इस फॉर्मेट में आखिरी मैच था.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












