
IND vs SA T20I: शुभमन गिल पूरी तरह से फिट, साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में खेलना कन्फर्म, BCCI ने लगाई मोहर
AajTak
शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो गए हैं. माना जा रहा है कि वो अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज में खेलते हुए दिख सकते हैं. गर्दन की चोट से ठीक होकर BCCI के CoE में उनका रिहैब पूरा हो गया है.
टीम इंडिया को बड़ी राहत मिली है. भारतीय टेस्ट और ODI कप्तान शुभमन गिल पूरी तरह फिट हो चुके हैं. गर्दन की चोट से उबरने के बाद उन्होंने BCCI के Centre of Excellence (CoE) में अपना रिहैब पूरा कर लिया है. अब उनको उन्हें सभी फॉर्मेट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है. CoE ने गिल का फिटनेस सर्टिफिकेट BCCI मैनेजमेंट को सौंप दिया है.
कैसे लगी थी गिल को चोट? कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए गिल की गर्दन में चोट लगी थी. वह रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और मैच में वापस नहीं लौटे. उन्होंने बैकवर्ड स्क्वायर लेग के ऊपर से साइमन हार्मर की गेंद पर स्वीप कर चौका जड था. इस शॉट को खेलने के बाद शुभमन ने तुरंत अपनी गर्दन पकड़ ली. उन्हें गर्दन में काफी दर्द महसूस हुआ था. इसके बाद उन्होंने दूसरा टेस्ट भी मिस किया, जिसे इंडिया हारकर सीरीज 0-2 से गंवा बैठा. इसी चोट की वजह से वह मौजूदा तीन मैचों की ODI सीरीज का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे.
कब होगी गिल की मैदान पर वापसी?शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए टीम में उप-कप्तान बनाया गया है. फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने के बाद उम्मीद है कि वह पहले T20I (9 दिसंबर, कटक) से ही एक्शन में दिखाई देंगे.
गिल के साथ-साथ हार्दिक पंड्या भी पूरी तरह फिट हो चुके हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से खेलकर अपनी फिटनेस साबित की है. हार्दिक भी इसी सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. उनका आखिरी मैच एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ था.
भारत vs साउथ अफ्रीका T20I सीरीज का शेड्यूल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की T20I टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










