
IND vs SA 3rd T20: आज टीम इंडिया के लिए 'करो या मरो', सीरीज बचाने के लिए सूर्या ब्रिगेड पर बड़ा प्रेशर
AajTak
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बृहस्पतिवार को तीसरा टी20 मैच जीतकर सीरीज में बराबरी के लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा क्योंकि चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के विश्व कप के लिये सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है.
India Vs South Africa T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज (14 दिसंबर) को खेला जाएगा. सीरीज में बराबरी के लिए टीम इंडिया को यह मैच जीतना ही होगा. इसके लिए भारतीय गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में काफी सुधार करना होगा. जाहिर है चयनकर्ताओं की नजरें अगले साल इस प्रारूप के वर्ल्ड कप के लिए सही संयोजन तलाशने पर भी लगी है. यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे शुरू होगा.
गक्बेरहा में दूसरे टी20 में टीम ने गंवाया और अब सीरीज बचाने के लिए उसे अब उम्दा प्रदर्शन करना होगा. टी20 विश्व कप से पहले भारत को अब सिर्फ चार टी20 मैच खेलने हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान खींचने के लिए अब उनके पास ज्यादा मौके नहीं हैं.
कप्तान सूर्या के बॉलर रन लुटाते नजर आए
दूसरे टी20 मैच के दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज लय के लिए जूझते नजर आए. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने क्रमश: 15.50 और 11.33 रन प्रति ओवर की दर से लुटाए. निजी कारणों से सीरीज से बाहर दीपक चाहर की कमी भी टीम को खली.
जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर की गैर मौजूदगी में टीम प्रबंधन का भरोसा अर्शदीप और मुकेश पर ही था. लेकिन दोनों अभी तक इस भरोसे पर खरे नहीं उतर सके और दबाव के क्षणों में जूझते दिखे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में 4-1 से जीत के बावजूद गेंदबाजी में कमियां नजर आईं. अर्शदीप ने बेंगलुरू में पांचवें टी20 में बेहतरीन आखिरी ओवर डाला, लेकिन उसके अलावा उन्होंने बाकी चार मैचों में 10.68 की औसत से रन दिए और उन्हें 4 ही विकेट मिले.

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












