IND vs SA 1st T20i Stats: टीम इंडिया की 'हार्दिक' जीत से कटक टी20 में बने 8 माइलस्टोन, साउथ अफ्रीका ने बनाया हार का शर्मनाक रिकॉर्ड
AajTak
IND vs SA 1st T20i Stats: भारत ने साउथ अफ्रीका को जिस तरह कटक में हुए टी20 में रौंदा, उससे सूर्या बिग्रेड ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वहीं साउथ अफ्रीका ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो वो याद नहीं रखना चाहेगी.
IND vs SA 1st T20i Stats records full list: भारत ने साउथ अफ्रीका को 9 दिसंबर (मंगलवार) को कटक टी20 में धोकर रख दिया. पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर्स में 175/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में अफ्रीकी टीम महज 12.3 ओवर्स में ढेर किया.
इस मुकाबले में भारतीय टीम के जीत के सबसे बड़े सुपरस्टार हार्दिक पंड्या रहे. जिन्होंने 28 गेंदों में नाबाद ताबड़तोड़ 59 रन बनाए. वहीं बाद में एक विकेट भी लिया. साउथ अफ्रीका इस मुकाबले में जिस तरह हारी, वो याद नहीं रखना चाहेगी. वहीं भारत की यह जीत कई मायनों में खास रही. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने 100 टी20 विकेट पूरे किए, वहीं हार्दिक पंड्या ने अपने 100 छक्के पूरे किए. आइए नजर डाल लेते हैं, ऐसे ही 8 रिकॉर्ड पर...
An emphatic win in the #INDvSA T20I series opener 🥳#TeamIndia register a 1⃣0⃣1⃣-run victory in Cuttack to go 1⃣-0⃣ up 🙌 Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mw3oxC5AHw
टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा एक मैच में शिकार 5 - एमएस धोनी बनाम इंग्लैंड, ब्रिस्टल, 2018 4 - एमएस धोनी बनाम अफगानिस्तान, ग्रोस आइलेट, 2010 4 - एमएस धोनी बनाम अफगानिस्तान, कोलंबो (RPS), 2012 4 - एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, कटक, 2017 4 - दिनेश कार्तिक बनाम इंग्लैंड, साउथैम्प्टन, 2022 4 - जितेश शर्मा बनाम साउथ अफ्रीका, कटक, 2025
T20I में भारत के खिलाफ सबसे कम ऑल-आउट टोटल 57 - UAE, दुबई, 2025 66 - न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023 70 - आयरलैंड, डबलिन (मलाहाइड), 2018 74 - साउथ अफ्रीका, कटक, 2025 80 - इंग्लैंड, कोलंबो (RPS), 2012
5⃣9⃣* with the bat 😎 1⃣/1⃣6⃣ with the ball 🙌 For his impactful all-round show, Hardik Pandya is the Player of the Match 🏆 Scorecard ▶️ https://t.co/tiemfwcNPh #TeamIndia | #INDvSA | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4h9qRD2T3L

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









