
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेलेंगे विराट कोहली, एक रन बनाते ही रच देंगे इतिहास
AajTak
विराट कोहली लगभग 15 साल बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से वापसी करने जा रहे हैं. यह घरेलू टूर्नामेंट वह भारत-न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ की तैयारी के तौर पर खेलेंगे. शानदार रिकॉर्ड और बेहतरीन मौजूदा फॉर्म के साथ कोहली के पास लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे करने का ऐतिहासिक मौका भी है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विराट कोहली लगभग 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विजय हज़ारे ट्रॉफी 2025/26 में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. टी20I और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान इस घरेलू टूर्नामेंट का इस्तेमाल भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ की तैयारी के लिए करेंगे. यह फैसला बीसीसीआई के उस दिशा-निर्देश के अनुरूप है, जिसके तहत राष्ट्रीय खिलाड़ियों को अपने खाली समय में घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है.
विराट कोहली को विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में चुना गया है और माना जा रहा है कि वह ऋषभ पंत की कप्तानी में कम से कम दो मैच खेल सकते हैं. लेकिन आइए आपको बताते हैं कि आखिर विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड कैसा है...
यह भी पढ़ें: विजय हजारे में विराट कोहली की मैदान पर बल्लेबाजी नहीं देख सकेंगे फैन्स, सामने आई वजह
विजय हज़ारे ट्रॉफी में विराट कोहली का रिकॉर्ड
अब तक विराट कोहली ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से 17 मैच खेले हैं, जिसमें उनकी आखिरी उपस्थिति 2010 में दर्ज हुई थी. इस घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में उन्होंने 910 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 124 रहा है. उनका औसत शानदार 60.66 का है. विराट ने दिल्ली के लिए विजय हज़ारे ट्रॉफी में चार अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं.
लिस्ट-ए क्रिकेट में दिल्ली के लिए विराट कोहली के आंकड़े

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.

दुबई में मैच के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा, भारतीय प्लेयर्स ने नकवी के हाथ मेडल लेने से किया इनकार, VIDEO
U19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान की बड़ी जीत के बाद PCB चेयरमैन और ACC प्रमुख मोहसिन नक़वी को भारतीय टीम ने मंच साझा न कर नजरअंदाज़ किया. भारतीय खिलाड़ियों ने उनसे मेडल नहीं लिए और अलग अधिकारी से सम्मान प्राप्त किया. यह घटना पहले से चले आ रहे एशिया कप विवाद की पृष्ठभूमि में एक और अहम घटनाक्रम के रूप में सामने आई.











