ODI वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू... सौराष्ट्र के लिए विजय हजारे का 2 मैच खेलेंगे रवींद्र जडेजा
AajTak
रवींद्र जडेजा 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए दो मैच खेलेंगे, जिससे वह घरेलू क्रिकेट के जरिए खुद को 2027 वनडे वर्ल्ड कप की भारतीय योजनाओं में बनाए रखना चाहते हैं. बीसीसीआई के निर्देशों के तहत सीनियर खिलाड़ी घरेलू सीज़न में मैच प्रैक्टिस हासिल कर रहे हैं, और जडेजा का यह कदम उसी रणनीति का हिस्सा है.
सीनियर भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 2025-26 विजय हज़ारे ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए दो मैच खेलने की अपनी उपलब्धता की पुष्टि कर दी है. इसके साथ ही वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारत की दीर्घकालिक वनडे योजनाओं में खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं.
जडेजा 6 जनवरी को सर्विसेज और 8 जनवरी को गुजरात के खिलाफ सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगे. ये दोनों एलीट ग्रुप मुकाबले कर्नाटक के अलूर में खेले जाएंगे. ऑलराउंडर ने इस फैसले की जानकारी सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को दे दी है.
यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों से आग्रह किया था कि वे दक्षिण अफ्रीका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज़ के बीच मिले ब्रेक का इस्तेमाल घरेलू क्रिकेट में अपने राज्य की टीमों के लिए खेलकर मैच प्रैक्टिस हासिल करने में करें.
यह भी पढ़ें: चिन्नास्वामी में विजय हजारे ट्रॉफी का मैच नहीं खेलेंगे कोहली, एक दिन पहले बदल गया वेन्यू
ऐसा है जडेजा का घरेलू करियर
भारत के सबसे अनुभवी लिमिटेड ओवर खिलाड़ियों में शामिल जडेजा अब तक 260 लिस्ट-ए मुकाबले खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 3,911 रन बनाए हैं और 293 विकेट झटके हैं. इस फॉर्मेट में उनका बल्लेबाजी औसत 32.86 और गेंदबाजी औसत 34.22 है.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.











