
IND Vs SA 1st T20I: बुमराह-हार्दिक का 'शतक', तिलक बने हजारी...कटक टी-20 में भारत की रिकॉर्डतोड़ जीत
AajTak
IND Vs SA 1st T20I: ओडिशा के कटक में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सूर्या ब्रिगेड ने 5 मैचौं की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
ओडिशा के कटक में मंगलवार को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही सूर्या ब्रिगेड ने 5 मैचौं की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस महाजीत के अलावा भारतीय प्लेयर्स ने इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम किए.
भारत ने अफ्रीका को इस मुकाबले में सिर्फ 74 रन पर ऑलआउट कर दिया, जो T20I इतिहास में उनका सबसे कम स्कोर है. इस मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा और खास बात यह रही कि हर गेंदबाज ने कम से कम एक विकेट अपने नाम किया.
हार्दिक पंड्या के टी20 में छक्कों का शतक पूरा
हार्दिक पंड्या ने टी20 में अपने 100 छक्के पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ वो रोहित-कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं. भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के पास है. उन्होंने 205 छक्के लगाए हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर सूर्या आते हैं जिन्होंने 155 छक्के लगाए हैं. विराट कोहली 124 छक्के लगा चुके हैं. अब इस लिस्ट में अगला नंबर हार्दिक का है. जिनके 100 छक्के हैं. केएल राहुल के 99 छक्के हैं. हार्दिक ने इस मैच में 28 गेंद में नाबाद 59 रन बनाए.
बुमराह के टी20 में 100 विकेट पूरे
जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को इतिहास रच दिया. तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूप- टेस्ट, वनडे और टी20 में 100 विकेट लेने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह अब विश्व क्रिकेट में केवल पांचवें ऐसे गेंदबाज़ बन गए हैं जिन्होंने तीनों प्रारूपों में 100 विकेट पूरे किए हैं. उनसे पहले यह उपलब्धि टिम साउदी, लसिथ मलिंगा, शाकिब अल हसन और शाहीन शाह अफरीदी ने हासिल की थी. 30 वर्षीय बुमराह ने यह मील का पत्थर तब छुआ जब उन्होंने अपने तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को 22 रन पर आउट किया.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









