
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने No Ball पर किया डेवाल्ड ब्रेविस का शिकार? कटक T20 में अंपायरिंग पर उठे सवाल... जानें क्या कहती है क्रिकेट की रूल बुक
AajTak
IND vs SA: कटक टी20 में जसप्रीत बुमराह ने जिस गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को आउट किया, उस पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर सवाल उठे कि बुमराह ने यह गेंद नो बॉल फेंकी, इसके बावजूद ब्रेविस को आउट दिया गया. जानें क्या कहता है नियम...
Cricket law 21.5 explained No Ball: कटक के बाराबती स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मंगलवार (9 दिसंबर) को पहला T20I मुकबला हुआ. जिसे भारत ने 101 रनों से अपने नाम किया. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस को जिस तरह आउट किए उस पर सवाल उठ रहे हैं.
10वें ओवर की दूसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने ब्रेविस को आउट करके अपना 100वां T20I विकेट लिया. बुमराह की बैक-ऑफ-लेंथ गेंद पर ब्रेविस शॉट खेलने में चूक गए और गेंद हवा में चली गई, जिसे सूर्यकुमार यादव ने एक्स्ट्रा कवर पर पकड़ लिया.
Not a no ball for Brevis wicket? #INDvsSA #Brevis #Bumrah pic.twitter.com/UQJejEtdO0
रीप्ले में लगा कि बुमराह का फ्रंट फुट थोड़ा आगे हो सकता है, लेकिन थर्ड अंपायर ने गेंद को वैध मानते हुए फैसला भारत के पक्ष में दिया. इस उपलब्धि के साथ बुमराह तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में 100-100 विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए.
हालांकि इसे लेकर सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल उठाए, कुछ ने कहा कि बुमराह की गेंद नो बॉल थी, इसके बावजूद अंपायर ने इसे देखा तक नहीं.
JUST BECAUSE I AM AN INDIAN AND SUPPORT INDIAN TEAM BUT THAT DOESN'T MEAN I WILL TOLERATE SUCH PATHETIC DECISIONS IT WAS CLEAR NOT OUT DEWALD BREVIS UNFORTUNATELY GETS ROBBED BY PATHETIC UMPIRES SUCH ERRORS ARE EMBARRASSING IN ERA OF TECHNOLOGY #INDvsSA #INDvSA pic.twitter.com/pDPjb1fqKl

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









