
IND vs SA: गिल-अय्यर OUT, पंत-यशस्वी IN, वनडे सीरीज में टीम इंडिया कर सकती है ये बड़े बदलाव
AajTak
भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए चार बदलाव कर सकता है. शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चोट के कारण उपलब्ध नहीं रहेंगे. उनकी जगह यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा टीम में आएंगे. ऋषभ पंत फिट होकर वापसी करेंगे और राहुल कप्तान होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में बड़े बदलाव करने होंगे. यह व्हाइट-बॉल चुनौती 30 नवंबर से शुरू होगी, और इस समय भारत के वनडे कप्तान और उप-कप्तान, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर, दोनों की उपलब्धता पर संदेह बना हुआ है.
गिल और अय्यर वनडे सीरीज से बाहर?
गिल को 15 नवंबर को गर्दन में चोट लगी थी. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए गुवाहाटी पहुंचे हैं, लेकिन खेलेंगे या नहीं, यह निश्चित नहीं है. चाहे गिल खेलें या नहीं, BCCI संभवतः उन्हें आराम करने की सलाह देगा. 26 वर्षीय गिल मार्च से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्हें कुछ ब्रेक की आवश्यकता है.
गिल की तरह ही श्रेयस को भी मैदान पर चोट लगी. 25 अक्टूबर को बल्लेबाज की तिल्ली (spleen) में कट लग गया था और उन्हें कई दिनों तक ICU में भर्ती रहना पड़ा. वह इस समय रिकवरी पर हैं, और रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI उनकी फिटनेस से जोखिम नहीं लेना चाहता और उन्हें आराम देगा.
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल का गुवाहाटी जाना कन्फर्म, दूसरा टेस्ट मैच खेलने पर अब भी सस्पेंस, BCCI ने जारी किया ताजा हेल्थ बुलेटिन
गिल और श्रेयस की जगह कौन लेगा?













