
IND vs SA: केशव महाराज-सेनुरन मुथुसामी-साइमन हार्मर! अफ्रीकी कोच शुकरी कोनार्ड ने टीम इंडिया को किया अलर्ट
AajTak
IND vs SA 1st Test: साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के के हेड कोच शुकरी कोनार्ड ने भारत के खिलाफ इस सीरीज की तुलना प्रोटियाज टीम के WTC फाइनल मुकाबले से की, जहां टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ICC इवेंट में दुर्लभ और ऐतिहासिक जीत हासिल की थी.
केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी और साइमन हार्मर... साउथ अफ्रीका टीम के स्पिनर्स भारत को कड़ी टक्कर देंगे और आगामी टेस्ट सीरीज में अपना खुद का इतिहास रचेंगे.
यह कहना है साउथ अफ्रीका के हेड कोच शुकरी कोनार्ड का. कोनार्ड ने इस सीरीज की तुलना, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल से की, जहां साउथ अफ्रीका ने यादगार प्रदर्शन किया था.
ध्यान रहे शुक्रवार से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर से पहला टेस्ट शुरू हो रहा है. इसके बाद गुवाहाटी में 22 नवंबर से दूसरा टेस्ट होगा.
कोनार्ड ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- टीम में अच्छे स्पिनर्स हों तो क्या इससे मुकाबले में और रोमांच आता है? हां, मुझे लगता है कि इससे हमें काफी आत्मविश्वास मिलता है, यह नहीं कह रहा कि पहले हमारे पास अच्छे स्पिनर नहीं थे, लेकिन हमें लगता है कि इस समय हमारे पास केशव, साइमन और सेन के रूप में और बेहतर स्पिन अटैक है.
🇮🇳 The Indian Tour is upon us! 🇿🇦#TheProteas Men are set to face India in their own backyard for an exciting two-match Test series as our World Test Championship campaign continues to gather momentum. 🏏🔥 Mark your calendars, and don’t miss a moment of the action. Live on… pic.twitter.com/9VRy7KBfgY
इससे हमें यह भरोसा मिलता है कि अगर परिस्थितियां हमारे अनुकूल रहीं, तो हमारे पास भारत को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरा हथियार मौजूद है. हम शांत आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि हम यहां ईडन गार्डन्स में और भारत में अपना खुद का इतिहास रच सकते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












