
IND vs PAK Playing 11, T20 World Cup 2024: पाकिस्तान टीम में खलबली, बाबर करेंगे ये बदलाव, जानिए क्या होगी रोहित की प्लेइंग-11?
AajTak
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी जैसी नई टीम ने करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में अब भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए बाबर एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा.
IND vs PAK Playing 11, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (9 जून) भारतीय टीम और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. यह मैच ग्रुप-ए के तहत न्यूयॉर्क में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम में खलबली मची हुई है.
दरअसल, पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में अमेरिकी जैसी नई टीम ने करारी शिकस्त दी थी. इसके बाद से ही बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में अब भारत के खिलाफ मुकाबला जीतने के लिए बाबर एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं. जबकि भारतीय टीम में बदलाव की उम्मीद ना के बराबर है.
बाबर करेंगे प्लेइंग-11 में ये बड़ा बदलाव
भारतीय टीम ने हाल ही में आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था. यह इस वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच था, जिसे उसने 46 गेंद बाकी रहते जीत लिया था. अब कप्तान रोहित पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में भी उसी मैच विनिंग टीम को उतार सकते हैं. यानी बदलाव की गुंजाइश ना के बराबर है.
दूसरी ओर पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं. कप्तान बाबर आजम अपनी प्लेइंग-11 में इमाद वसीम को एंट्री दे सकते हैं. जबकि आजम खान को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. बता दें कि इस वर्ल्ड कप के पहले मैच में पाकिस्तान को USA ने हराया था. उस मैच में चोट के कारण इमाद खेल नहीं सके थे.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










