
IND vs PAK: 'सब खत्म हो गया...', भारत से हार के बाद छलका पाकिस्तानी कप्तान रिजवान का दर्द, विराट कोहली के बन गए फैन
AajTak
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे. रिजवान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है. रिजवान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने विराट कोहली के दमदार शतक (नाबाद 100) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर आ चुकी है. वहीं पाकिस्तानी टीम का बोरिया बिस्तर बंधने के करीब है.
रिजवान का छलका दर्द... कोहली की जमकर तारीफ की
मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है. रिजवान ने शतकवीर विराट कोहली की जमकर तारीफ की. रिजवान ने कहा कि कोहली की फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है.
मोहम्मद रिजवान रिजवान ने मैच के बाद कहा, 'हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी.' उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया.
मोहम्मद रिजवान कहते हैं, 'वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं हैरान हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके. हम इस नतीजे से निराश है. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.'
रिजवान ने आगे कहा, 'हमने टॉस जीता, लेकिन टॉस का फायदा नहीं मिला. हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा. बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए. मैंने और सऊद शकील ने टाइम लिया क्योंकि हम इसे डीप तक ले जाना चाहते थे. खराब शॉट सेलेक्शन ने हमें दबाव में डाल दिया और इसलिए हम 240 पर सिमट गए.'

MGNREGA के स्थान पर विकसित भारत रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) बिल 2025 को लोकसभा में पारित कर दिया गया है. इस बिल को पारित करने के दौरान विपक्ष ने सदन में जोरदार हंगामा किया और बिल की कॉपी फाड़ दी. इस नए बिल का मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आजीविका को और बेहतर बनाना है ताकि बेरोजगारी कम हो और ग्रामीण इलाकों के विकास को बढ़ावा मिले. यह बिल भारत की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने और लोगों को स्थायी रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

महाराष्ट्र में बीएमसी चुनाव को लेकर सियासी तपिश गर्म है, लेकिन शरद पवार मुंबई से दूरी बनाए हुए हैं. कांग्रेस के EVM के मुद्दे से पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने एक तरफ किनारा कर लिया और अपने सांसदों के साथ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलीं. ऐसे में सवाल उठता है कि शरद पवार की पार्टी के मन में चल क्या रहा है?

दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य मुख्य शहरों में वायु प्रदूषण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला चौथा T-20 मैच रद्द हो गया. वजह विजिबिलिटी कम होना बताई गई. जिसके बाद धुंध और प्रदूषण को लेकर बहस छिड़ गई. देखिए रिपोर्ट.










