
IND vs PAK: 'सब खत्म हो गया...', भारत से हार के बाद छलका पाकिस्तानी कप्तान रिजवान का दर्द, विराट कोहली के बन गए फैन
AajTak
भारत से हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे. रिजवान ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है. रिजवान ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 242 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने विराट कोहली के दमदार शतक (नाबाद 100) की बदौलत आसानी से हासिल कर लिया. भारतीय टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर आ चुकी है. वहीं पाकिस्तानी टीम का बोरिया बिस्तर बंधने के करीब है.
रिजवान का छलका दर्द... कोहली की जमकर तारीफ की
मुकाबले में हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान काफी निराश दिखे. रिजवान ने कहा कि उनकी टीम के लिए अब कुछ बचा नहीं है और उनकी टीम का अभियान एक तरह से खत्म हो गया है. रिजवान ने शतकवीर विराट कोहली की जमकर तारीफ की. रिजवान ने कहा कि कोहली की फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है.
मोहम्मद रिजवान रिजवान ने मैच के बाद कहा, 'हम कह सकते हैं कि हमारा अभियान लगभग खत्म हो गया. हमें दूसरे मैचों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. एक मैच बाकी है. एक कप्तान के तौर पर मुझे ऐसे हालात पसंद नहीं है. हमारी तकदीर हमारे हाथ में होनी चाहिए थी.' उन्होंने भारत खासकर 51वां वनडे शतक जमाने वाले विराट कोहली को जीत का श्रेय दिया.
मोहम्मद रिजवान कहते हैं, 'वह इतनी मेहनत करते हैं जिसे देखकर मैं हैरान हूं. पूरी दुनिया कह रही थी कि वह फॉर्म में नहीं है, लेकिन इतने बड़े मैच में इतने आराम से रन बनाए. उनकी फिटनेस और अनुशासन काबिले तारीफ है. हमने उन्हें आउट करने की बहुत कोशिश की लेकिन कर नहीं सके. हम इस नतीजे से निराश है. हमने सभी विभागों में गलतियां की और बीच के ओवरों में विकेट नहीं ले सके.'
रिजवान ने आगे कहा, 'हमने टॉस जीता, लेकिन टॉस का फायदा नहीं मिला. हमें लगा कि इस पिच पर 280 का स्कोर अच्छा रहेगा. बीच के ओवरों में उनके गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हमारे विकेट चटकाए. मैंने और सऊद शकील ने टाइम लिया क्योंकि हम इसे डीप तक ले जाना चाहते थे. खराब शॉट सेलेक्शन ने हमें दबाव में डाल दिया और इसलिए हम 240 पर सिमट गए.'

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










