
IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के पास नंबर-1 बनने का सुनहरा मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का लक्ष्य इस मुकाबले को जीतकर कीवियों का सफाया करने पर होगा. भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को को जीतकर आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर-1 पर आने का सुनहरा मौका है.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला आज (24 जनवरी) इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी. ऐसे में यदि 'मेन इन ब्लू' भारतीय टीम इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लेगी. तीसरा वनडे मुकाबला जीतकर भारत के पास नंबर-1 बनने का भी मौका है. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा.
कोहली-रोहित से धमाके की उम्मीद
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है. गिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली. कप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे. वहीं श्रीलंका के खिलाफ दो और बांग्लादेश के खिलाफ एक शतक लगाने वाले विराट कोहली पहले दो मैच में नाकाम रहे थे, ऐसे में उनका लक्ष्य भी बड़ी पारी खेलने पर टिका होगा.
क्लिक करें- टी20 के बाद वनडे की बारी... तीसरा वनडे जीत ऐसे नंबर-1 बन सकती है टीम इंडिया
टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से अच्छी पारियों की उम्मीद थी लेकिन वह सीरीज के पहले मैच में नाकाम रहे. हार्दिक पंड्या भी मध्यक्रम में पर्याप्त योगदान नहीं दे पा रहे हैं. डेब्यू का इंतजार कर रहे रजत पाटीदार भी स्क्वॉड में मौजूद हैं. ऐसे में देखना होगा कि रजत को टीम मैनेजमेंट पदार्पण का देती है या नहीं. पाटीदार ने घरेलू स्तर पर अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. वैसे गेंदबाजी विभाग में बदलाव की संभावना ज्यादा दिख रही है.
उमरान मलिक के खेलने की पूरी संभावना

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










