
IND vs ENG: 8 ड्रॉप कैच, फुस्स लोअर ऑर्डर... टीम इंडिया ने लीड्स में गंवाया जीत का गोल्डन चांस, ये रहे हार के 5 कारण
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए टेस्ट मैच को भारतीय टीम जीत सकती थी, लेकिन उसने इस मुकाबले में कई मौके गंवाए. इससे दुखद बात क्या हो सकती है कि 4 बल्लेबाजों के शतक जड़ने के बावजूद भारतीय टीम इस मैच को हार गई.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने मैच के आखिरी दिन (24 जून) के आखिरी सेशन में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही मेजबान इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा
लीड्स टेस्ट मैच में शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम जीत सकती थी, लेकिन उसने कई मौके गंवाए जिसने इंग्लैंड की झोली में मुकाबले को कर दिया. इससे दुखद बात क्या हो सकती है कि 4 बल्लेबाजों के शतक जड़ने के बावजूद भारत इस मैच को हार गया. एक बल्लेबाज ने तो दोनों पारियों में शतक लगाया. यानी भारत की ओर से इस मैच में कुल 5 शतक लगे.
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ने 5 विकेट से भारत को हराया, डकेट ने लगाया तूफानी शतक, भारतीय गेंदबाजी की कलई खुली
जमकर छूटे कैच: इस मैच में हार का सबसे बड़ा कारण भारतीय टीम की खराब फील्डिंग रही. भारतीय खिलाड़ियों ने पहली पारी में छह और दूसरी पारी में दो कैच छोड़े. यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 4 कैच टपकाए. वहीं रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, साई सुदर्शन और जसप्रीत बुमराह भी एक-एक कैच नहीं लपक सके.
पहली पारी में बेन डकेट को पहली पारी में दो बार 11 रनों के निजी स्कोर पर जीवदान मिला. इन दो जीवनदानों के चलते डकेट 62 रन बनाने में सफल रहे. वहीं दूसरी इनिंग्स में 97 रन पर बेन डकेट कैच छूटा और उन्होंने 149 रन बना डाले. पहली पारी में ओली पोप को 60 रनों के स्कोर पर जीवदान मिला और उन्होंने 160 रन बनाए. वहीं पहली इनिंग्स में हैरी ब्रूक का कैच 82 रनों पर कैच छूटा, जिसके बाद उन्होंने 17 रन और जोड़े. अपनी इनिंग्स की शुरुआत में जब ब्रूक 0 रन पर थे, तो बुमराह की गेंद पर वो आउट हो जाते, लेकिन वो बॉल नो-बॉल करार दी गई. दूसरी पारी में जेमी स्मिथ और जैक क्राउली को भी जीवदान मिले.
लोअर ऑर्डर का फ्लॉप शो: इस मुकाबले में भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और केएल राहुल ने एक-एक शतक लगाया, जबकि ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़े. देखा जाए तो भारत ने इस मुकाबले में 786 रन (अतिरिक्त को छोड़कर) बनाए, जिसमें से 691 रन तो इन चारों के बल्ले से निकले. जबकि बाकी के सात खिलाड़ी 105 रन ही जोड़ सके. 49 रन अतिरिक्त के तौर पर भारत के खाते में जुड़े.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.












