
IND vs ENG: 5 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने रचा कीर्तिमान, कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी की
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय गेंदबाज़ी के सबसे भरोसेमंद सिपाही हैं. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और इसके साथ ही विदेशी ज़मीं पर सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में कपिल देव के बराबर आ गए.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह भारतीय गेंदबाज़ी के सबसे भरोसेमंद सिपाही हैं. बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में घातक गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके और इसके साथ ही विदेशी ज़मीं पर सबसे ज़्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में कपिल देव के बराबर आ गए.
बुमराह के नाम अब 12 बार विदेशी टेस्ट मैचों में पांच विकेट लेने का कारनामा दर्ज हो चुका है, और उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में हासिल कर लिया है. इस सूची में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर कपिल देव की बराबरी की है. कपिल देव ने भी 12 बार विदेशी धरती पर 5 विकेट झटके थे. लेकिन इसके लिए उन्हें 66 टेस्ट मैच खेलने पड़े थे.
विदेश में सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
12– जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट) 12 – कपिल देव (66 टेस्ट) 9 – ईशांत शर्मा (63 टेस्ट) 8 – ज़हीर ख़ान (54 टेस्ट) 7 – इरफ़ान पठान (15 टेस्ट)
यह आंकड़ा न केवल बुमराह की प्रतिभा का प्रतीक है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि वे भारतीय क्रिकेट के इतिहास में कितने खास गेंदबाज़ हैं. बुमराह ने इस मुकाबले में तीन खिलाड़ियों को बोल्ड किया. जिसमें डकेट, टंग और क्रिस वोक्स का नाम शामिल है. इसके अलावा बुमराह ने जो रूट और क्राउली को भी पवेलियन भेजा. बुमराह ने 24.4 ओवर गेंदबाजी की और 83 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके चलते इंग्लैंड की पहली पारी 465 के स्कोर पर सिमट गई और भारत के पास 6 रन की बढ़त रही. भारत ने पहली पारी में 471 रन बनाए थे.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












