
IND vs ENG 4th Test, Dhruv Jurel: रांची टेस्ट में जमकर गरजे ध्रुव जुरेल... फिफ्टी जड़कर बना डाला ये धांसू रिकॉर्ड
AajTak
विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट मैच में शानदार 90 रनों की पारी खेली. जुरेल के टेस्ट करियर का यह पहला अर्धशतक रहा. साथ ही जुरेल ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोई अर्धशतक लगाया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के तीसरे दिन (25 फरवरी) विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल का जलवा देखने को मिला. अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे जुरेल ने भारतीय टीम की पहली पारी में 90 रन बनाए. जुरेल ने 149 गेंदों की पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए.
ध्रुव जुरेल ऐसे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कोई अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले इस टेस्ट सीरीज में किसी विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर 47 रन था, जो बेन फोक्स ने बनाए थे. ध्रुव जुरेल राजकोट टेस्ट में 46 रनों तक पहुंचे थे, लेकिन तब वह फिफ्टी नहीं जड़ सके थे.
A feeling like no other! 👏😍 Dhruv Jurel raises his bat for 50 for the 1st time 💪 in #TeamIndia whites 🙌#INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/nfi4xR4ETc
मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने विकेटकीपर के तौर पर बेन फोक्स का इस्तेमाल किया है. वहीं भारत की ओर से पहले दो मैचों में केएस भरत विकेटकीपिंग करने उतरे थे. उसके बाद राजकोट और रांची टेस्ट में ध्रुव जुरेल को चांस मिला है. फोक्स ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कुल 7 पारियों में 156 रन बनाए हैं. वहीं केएस भरत चार इनिंग्स में 92 रन ही जोड़ पाए थे. जुरेल दो पारियों में 68 की औसत से 136 रन बना चुके हैं.
मौजूदा सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेन फोक्स: 7 पारी, 156 रन, 22.28 एवरेज ध्रुव जुरेल: 2 पारी, 136 रन, 68 एवरेज, 1 फिफ्टी केएस भरत: 4 पारी, 92 रन, 23 एवरेज
जुरेल ने टीम इंडिया को यूं संभाला

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










