
IND vs Eng 4th Test: 76 रनों की वो साझेदारी... जिसने पलट दिया रांची टेस्ट, आज भारतीय बल्लेबाजों पर जीत की जिम्मेदारी
AajTak
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रांची टेस्ट मैच पर शिकंजा कस लिया है. भारत को को मैच जीतने के लिए 152 रन और चाहिए और उसके 10 विकेट शेष हैं. भारत ने जिस तरह से वापसी की है वह काबिलेतारीफ है. टीम इंडिया की वापसी में कुलदीप-जुरेल के बीच हुई पार्टनरशिप का अहम रोल है.
IND vs ENG 4th Test, Ranchi: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट मिला है, जिसका पीछा करते हुए उसने बिना किसी नुकसान के 40 रन बना लिए. तीसरे दिन (25 फरवरी) स्टम्प के समय यशस्वी जायसवाल 16 और कप्तान रोहित शर्मा 24 रन पर नाबाद लौटे. आज भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं, जबकि उसके 10 विकेट शेष हैं.
इस साझेदारी ने बदल दिया गेम!
भारतीय टीम ने इस टेस्ट मैच में जिस तरह से वापसी की है वह काबिलेतारीफ है. इस वापसी में 76 रनों की पार्टनरशिप का अहम रोल है, जो भारतीय टीम की पहली पारी में कुलदीप यादव और ध्रुव जुरेल के बीच आठवें विकेट के लिए हुई थी. यदि वह पार्टनरशिप नहीं हुई रहती तो शायद इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर सवा सौ से ज्यादा रनों की लीड मिल गई रहती. कुलदीप-जुरेल की पार्टनरशिप के चलते ही भारत 300 का आंकड़ा पार करने में सफल रहा और इंग्लैंड को सिर्फ 46 रनों की लीड मिल पाई.
A feeling like no other! 👏😍 Dhruv Jurel raises his bat for 50 for the 1st time 💪 in #TeamIndia whites 🙌#INDvENG #BazBowled #IDFCFirstBankTestSeries #JioCinemaSports pic.twitter.com/nfi4xR4ETc
कुलदीप यादव मूलत: गेंदबाज हैं, लेकिन रांची की मुश्किल पिच पर उन्होंने हार नहीं मानी और डटकर अंग्रेज गेंदबाजों का सामना किया. कुलदीप ने दो चौके की मदद से 131 गेंदों पर 28 रन बनाए. कुलदीप ने पहली बार किसी टेस्ट पारी में इतनी गेंदें खेलीं. इससे पहले कुलदीप ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 114 गेंदों का सामना किया था. तब कुलदीप ने 40 रनों की पारी खेली थी, जो उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा था.
दूसरी तरह विकेटकीप बल्लेबाज ध्रुव जुरेल सिर्फ दूसरा मैच खेल रहे थे, मगर उनकी बैटिंग देख ऐसा लगा कि वो टीम के अनुभवी बल्लेबाजों में से एक हैं. जुरेल ने शुरुआत में संभलकर बैटिंग की, लेकिन एक बार निगाहें जमने के बाद उन्होंने तगड़े प्रहार किए. जब कुलदीप यादव आउट हुए तो जुरेल ने बेहद आक्रामक रुख अपना लिया. जुरेल ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए. जुरेल ने अपनी पारी में 6 चौके और चार छक्के लगाए.













