
IND vs ENG 1st Test: Leeds pitch report: लीड्स में टॉस जीतो और करो बॉलिंग, जीत 100% तय... पिछले 6 मुकाबलों में रहा है एक जैसा पैटर्न
AajTak
IND vs ENG 1st Test: Leeds pitch report: लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड पर भारत के खाते में सिर्फ दो जीत हैं. ऐसे में यह देखना होगा कि भारतीय टीम का इस बार रिजल्ट कैसा रहेगा? काफी कुछ तो टॉस पर भी निर्भर करेगा. क्योंकि पिछले 6 मैच लीड्स में वही टीम जीती है, जिसने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी है.
IND vs ENG 1st Test: Leeds pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में शुक्रवार (20 जून) से पहला मुकाबला होना है. मैच में टॉस 3 बजे होगा और पहली बॉल दोपहर के साढ़े 3 बजे फेंकी जाएगी. सवाल यह है कि लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड में टॉस जीतकर टीम को क्या करना चाहिए. क्योंकि यहां पिच की जो शुरुआती तस्वीरें सामने आईं, उसमें पिच पर खूब घास दिखी.
लीड्स के हेडिंग्ले ग्राउंड की पिच आमतौर पर शुरुआत में तेज गेंदबाज़ों के लिए मददगार होती है. इसे 'ग्रीन सीमर' कहा जाता है, यानी जिस पर गेंद स्विंग और सीम दोनों करती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है.
पहली और दूसरी पारी में बल्लेबाजों का एवरेज स्कोर बाकी इंग्लैंड के मैदानों से सबसे कम रहा है, मतलब शुरू में रन बनाना मुश्किल होता है. लेकिन तीसरी और चौथी पारी में बल्लेबाजों का औसत अच्छा रहता है, यानि यहां की पिच पर बाद में रन बनाना आसान हो जाता है.
यहां खेले गए आखिरी छह टेस्ट मैचों में जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की, वो जीती है. यानी कुल मिलाकर इस मैच में टॉस ही असली बॉस साबित होने वाला है. वहीं खास बात तो यह है कि पिछले चार बार चौथी पारी में बड़े टारगेट भी सफलतापूर्वक चेज हुए हैं. जो 322, 359, 296 और 251 रन रहे हैं. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही सबसे अच्छा फैसला माना जाता है.
लेकिन एक ध्यान रखने वाली बात भी है. इस बार टेस्ट से पहले लीड्स में मौसम गर्म और सूखा है. अगर ऐसा ही मौसम मैच के दौरान भी रहा (हालांकि बारिश की संभावना बनी हुई है), तो पिच टूट सकती है, जिससे स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. जो आमतौर पर हेंडिंग्ले में नहीं होता है. ऐसे में एक संभावना यह भी रवींद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव को भी प्लेइंग 11 में सरप्राइज एंट्री के तौर पर मौका दिया जा सकता है.
भारत ने हेडिंग्ले में इससे पहले सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से चार में उसे हार मिली है, एक ड्रॉ रहा है, तथा 1986 और 2002 में उसने शानदार जीत हासिल की है













