
IND vs ENG 1st T20I Match: विराट कोहली, रोहित शर्मा के बगैर पहली बार इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम... ऐतिहासिक होगी ये जंग
AajTak
भारतीय टीम अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच 5 टी20 मुकाबले खेलेगी. इसके बाद 6 फरवरी से 12 फरवरी के बीच 3 वनडे होंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है.
IND vs ENG 1st T20I Match: भारतीय क्रिकेट टीम नए साल के साथ ही अब अपने नए मिशन की तैयारियों में जुट गई है. टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मिली 1-3 से हार को भुलाकर आगे बढ़ना चाहेगी. भारतीय टीम नए साल में अपनी पहली सीरीज अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 5 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.
भारत-इंग्लैंड के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. यह ऐतिहासिक मुकाबला होने वाला है. दरअसल, भारत और इंग्लैंड के बीच क्रिकेट इतिहास का यह ऐसा पहला टी20 मैच होगा, जिसमें रोहित शर्मा या विराट कोहली दोनों में से कोई भी नहीं रहेगा.
रोहित-कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे किया डेब्यू
दरअसल, कोहली और रोहित ने पिछले साल ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में अब ये दोनों टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते नहीं दिखेंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला टी20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था.
यह मैच भारतीय टीम ने 18 रनों से जीता था, जिसमें रोहित शर्मा खेले थे. उनकी बल्लेबाजी नहीं आई थी. जबकि विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टी20 मैच 31 अगस्त 2011 में खेला था. यहां तक रोहित हर मैच में खेलते रहे थे. यानी अब तक इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा कोई टी20 मैच नहीं हुआ, जिसमें कोहली या रोहित में से कोई एक ना हो. यह पहली जंग होगी, जिसमें दोनों ही स्टार नहीं हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच बराबरी की टक्कर

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












