
IND vs ENG: भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान... इस गेंदबाज की 4 साल बाद वापसी
AajTak
भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम घोषित हो गई है. इस टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है. इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के ही हाथों में रहेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है. अब इस मुकाबले के लिए मेजबान इंग्लैंड की टीम घोषित हो गई है. 26 जून (गुरुवार) को इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की.
इस गेंदबाज की टीम में वापसी
दूसरे टेस्ट में भी इंग्लिश टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स के ही हाथों में रहेगी. वही टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी जगह मिली है. आर्चर 4 साल बाद टेस्ट टीम में लौटे हैं. आर्चर 2021 के भारत दौरे के बाद से टेस्ट सेट-अप में शामिल नहीं थे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2021 में अहमदाबाद में खेला था.
उसके बाद जोफ्रा आर्चर को कोहनी की चोट और फिर कमर में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण टेस्ट टीम से बाहर रहना पड़ा. पिछले चार सालों में उन्होंने इंग्लैंड के लिए व्हाइ बॉल क्रिकेट में सिर्फ 7 सात मैच खेले हैं. आर्चर हाल ही में काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स की ओर से डरहम के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. उस मैच में उन्होंने 18 ओवर की गेंदबाजी की और 1 विकेट लिया. मई 2021 के बाद जोफ्रा का रेड-बॉल क्रिकेट में ये पहला मुकाबला था.
जोफ्रा आर्चर कहते हैं, 'शारीरिक रूप से तो सब कुछ ठीक है. मैं पिछले एक साल से खेल रहा हूं, लेकिन अब टेस्ट क्रिकेट के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती होगी. अगले कुछ दिनों में मानसिक रूप से खुद को तैयार करना पड़ेगा, लेकिन सब कुछ अच्छा चल रहा है.'
जॉफ्रा आर्चर अब उन 6 तेज गेंदबाजों के ग्रुप में शामिल हो गए हैं, जो एजबेस्टन टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाने की रेस में शामिल हैं. इस लिस्ट में जेमी ओवर्टन, सैम कुक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोश टंग भी शामिल हैं. कुक और ओवर्टन को लीड्स टेस्ट के लिए भी स्क्वॉड में जगह मिली थी, लेकिन वो प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बन पाए.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










