
IND vs NZ: ऋषभ पंत के बाद वॉशिंगटन सुंदर भी वनडे सीरीज से बाहर, टी20 वर्ल्ड कप टीम का हैं हिस्सा
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन का शिकार हो गए और सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल ने स्कैन की पुष्टि की है. इससे पहले ऋषभ पंत भी चोटिल हुए थे. सुंदर के टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले चोटिल होने से टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ गई है.
वडोदरा वनडे में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से जीत मिली. लेकिन इस मैच में भारत को एक बड़ा झटका भी लगा है. स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर साइड स्ट्रेन के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं. उन्हें यह चोट रविवार, 11 जनवरी को खेले गए पहले वनडे मुकाबले के दौरान लगी. यह झटका ऐसे समय पर लगा है जब इससे एक दिन पहले ही ऋषभ पंत चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे.
हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर का झटका इसलिए भी बड़ा है क्योंकि वह 7 फरवरी से शुरू हो रही टी20 विश्व कप 2026 में भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे समय में यह चोट आईसीसी टूर्नामेंट से पहले टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का कारण बन गई है.
सुंदर को गेंदबाजी के दौरान लगी चोट
सुंदर ने पहली पारी में 5 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में फील्डिंग की. इस बात को लेकर संशय था कि सुंदर बल्लेबाजी के लिए उतर पाएंगे या नहीं, लेकिन लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारत ने आखिरी ओवरों में तेजी से विकेट गंवाए और मैच रोमांचक हो गया, तब उन्हें मैदान में उतरना पड़ा.
यह भी पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज से बाहर हुए ऋषभ पंत, प्रैक्टिस के दौरान हुए थे चोटिल
बैटिंग के दौरान दिखे असहज

ऋषभ पंत अभ्यास के दौरान पेट की मांसपेशियों में गंभीर चोट के कारण भारत-न्यूजीलैंड की पूरी वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. कुछ दिनों के आराम के बाद पंत सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिपोर्ट करेंगे. उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल के विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है, जो टीम इंडिया के लिए एक अहम बदलाव होगा.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी कप्तानी को आसान बनाती है. उन्होंने ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों को खारिज करते हुए टीम के शानदार माहौल की बात कही. गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की खराब फॉर्म के लिए व्यस्त शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया.











