
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, इंग्लैंड में चमके ये 3 खिलाड़ी
AajTak
इंग्लैंड दौरे पर भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को बड़ी राहत दी है.
इंग्लैंड दौरे पर भारत की पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू होने वाली है. लेकिन उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच खेले गए प्रैक्टिस मैच में भारतीय टीम के तीन बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम मैनेजमेंट को बड़ी राहत दी है. करुण नायर, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल ने इस मैच में शानदार पारियां खेलीं, जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है.
करुण नायर ने जड़ा दोहरा शतक
इंडिया ए के अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने आईपीएल 2025 में भी शानदार बल्लेबाजी की थी. वे इसी फॉर्म के साथ इंग्लैंड भी पहुंचे हैं. इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में नायर ने दोहरा शतक ठोककर अपनी क्लास दिखा दी. उन्होंने 204 रनों की नाबाद पारी खेली और अपनी जगह के लिए मजबूत दावा पेश किया. इंग्लैंड में खेलने के लिए करुण का यह प्रदर्शन बहुत अहम माना जा रहा है क्योंकि वहां की पिचें अक्सर बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण होती हैं. ऐसे में जब रोहित और कोहली टीम का हिस्सा नहीं हैं तो करुण नायर की भूमिका काफी अहम होने वाली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: पुजारा-पठान ने इंग्लैंड सीरीज से पहले कप्तान गिल को दी ये सलाह, बताया जीत का मंत्र
केएल राहुल ने ठोका शानदार शतक
केएल राहुल, जिन्हें फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया है, उन्होंने भी दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में शानदार शतक जड़कर अपनी फार्म दिखाई. टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल के फॉर्म को लेकर लंबी बहस हुई है.लेकिन राहुल ने 116 रन की पारी खेली और यह साबित कर दिया कि वह इंग्लैंड के स्विंग और सीम वाली पिचों पर भी टिककर खेल सकते हैं. टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद एक भरोसेमंद ओपनर की जरूरत थी और राहुल का यह प्रदर्शन टीम के लिए बड़ी खबर है.

T20 वर्ल्ड कप शुरू होने में तीन सप्ताह बचे हैं, लेकिन बांग्लादेश अपने मैच कहां खेलेगा, यह बड़ा विवाद बन गया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) सुरक्षा और राजनीतिक कारणों का हवाला देकर अपने सभी मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराने की मांग कर रहा है, जबकि ICC आख़िरी समय में वेन्यू बदलने के पक्ष में नहीं है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल को बाहर रखे जाने पर पूर्व क्रिकेटर प्रियांक पांचाल ने कड़ा सवाल उठाया है. हालिया प्रदर्शन और घरेलू फॉर्म के बावजूद इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किए जाने से टीम चयन पर बहस तेज हो गई है, जबकि मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजी भी शुरुआती दबाव में नजर आई.

विराट कोहली की 93 रन की शानदार पारी के बावजूद भारत को रनचेज़ में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा, लेकिन हर्षित राणा की साहसी बल्लेबाज़ी और केएल राहुल की सूझबूझ ने टीम को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ चार विकेट से जीत दिलाई. गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने वाले हर्षित राणा ने आलोचकों को जवाब दिया और भारत ने 2026 की विजयी शुरुआत की.










