
IND vs ENG: कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने दिखाई क्लास, इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में जड़ा शतक, ये सूखा भी खत्म
AajTak
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का दमदार खेल देखने को मिला है. पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा. फिर नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली है.
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच के पहले दिन (20 जून) भारतीय बल्लेबाजों का दमदार खेल देखने को मिला है. पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक जड़ा. फिर कप्तान शुभमन गिल ने भी शतकीय पारी खेली है. शुभमन ने 14 चौके की मदद से 140 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. शुभमन के टेस्ट करियर का ये छठा शतक रहा.
बता दें कि टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का ये पहला मुकाबला है. ऐसे में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर इसे यादगार बनाया है. शुभमन पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिटायरमेंट लेने के चलते पहली बार टेस्ट क्रिकेट में चौथे नंबर पर बैटिंग करने उतरे थए. शुभमन ने शतक जड़कर फिलहाल उनकी कमी महसूस नहीं होने दी है.
देखा जाए तो शुभमन गिल ने पहली बार इंग्लिश धरती पर टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा है. शुभमन ने इससे पहले इंग्लिश धरती पर सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 17 और 4 रन बनाए थे. शुभमन का SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में ये पहला टेस्ट शतक रहा. यानी उन्होंने SENA कंट्री में शतकों का सूखा खत्म कर दिया है.
यह भी पढ़ें: क्रैम्प से जूझे, लेकिन हार ना मानी... यशस्वी जायसवाल ने लीड्स में की इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई, जड़ा ऐतिहासिक शतक
शुभमन गिल ऐसे चौथे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने बतौर कप्तान अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में शतक लगाया है. शुभमन से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. शुभमन गिल बतौर कप्तान अपनी पहली पारी में शतक बनाने वाले 23वें खिलाड़ी हैं. साथ ही वो हर्बी टेलर, एलिस्टेयर कुक और स्टीव स्मिथ के बाद ऐसा करने वाले चौथे सबसे युवा कप्तान भी हैं. शुभमन ने 25 साल और 285 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है
टेस्ट कप्तान के रूप में अपनी पहली पारी में शतक (भारतीय बल्लेबाज) 164* विजय हजारे vs इंग्लैंड दिल्ली 1951 116 सुनील गावस्कर vs न्यूजीलैंड ऑकलैंड 1976 115 विराट कोहली vs ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2014 102* शुभमन गिल vs इंग्लैंड, लीड्स 2025

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












