
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में रवींद्र जडेजा कर बैठे ये गलती... अंपायर ने दी वॉर्निंग, इंग्लिश खिलाड़ियों से भी हुई बहस, VIDEO
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स से बहस भी हुई. यह पूरी बहस भारतीय बल्लेबाज के डेंजर एरिया के आसपास दौड़ने के चलते हुआ.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है. भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है. वहीं रवींद्र जडेजा के बल्ले से भी 89 रन निकले.
इस दौरान रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (3 जुलाई) रवींद्र जडेजा की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स से बहस भी हुई. यह पूरी बहस भारतीय बल्लेबाज के डेंजर एरिया (स्टम्प्स की सीध में पिच का क्षेत्र) के आसपास दौड़ने के चलते हुआ.
दरअसल, भारत की पहली पारी के 87वें ओवर में क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद को जडेजा ने ऑफ साइड में खेला और वो एक रन लेना चाहते थे. लेकिन वहां सिंगल नहीं था, ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने रन लेने से मना कर दिया. फिर अगली गेंद फेंकी जाने से पहले मैदानी अंपायर शरफुद्दौला ने रवींद्र जडेजा से बात की और उन्हें डेंजर एरिया करीब दौड़ने को लेकर सावधान किया क्योंकि इससे पिच के खराब होने का खतरा रहता है.
हालांकि कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने रन लेते समय डेंजर एरिया के पास फिर कदम रखा, तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स काफी गुस्से में दिखे. वोक्स इस बात से नाराज थे कि जडेजा फिर से डेंजर एरिया में क्यों दौड़े. वोक्स ने जडेजा की ओर तीखी नजरों से देखा. हालांकि जडेजा ने इशारा करते हुए कहा कि वह एक साइड पर थे और उन्होंने डेंजर जोन में कदम नहीं रखा था.
मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







