
IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट में रवींद्र जडेजा कर बैठे ये गलती... अंपायर ने दी वॉर्निंग, इंग्लिश खिलाड़ियों से भी हुई बहस, VIDEO
AajTak
एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन रवींद्र जडेजा की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स से बहस भी हुई. यह पूरी बहस भारतीय बल्लेबाज के डेंजर एरिया के आसपास दौड़ने के चलते हुआ.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की है. भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली है. वहीं रवींद्र जडेजा के बल्ले से भी 89 रन निकले.
इस दौरान रवींद्र जडेजा और शुभमन गिल के बीच छठे विकेट के लिए 203 रनों की पार्टनरशिप हुई. मुकाबले के दूसरे दिन (3 जुलाई) रवींद्र जडेजा की इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स से बहस भी हुई. यह पूरी बहस भारतीय बल्लेबाज के डेंजर एरिया (स्टम्प्स की सीध में पिच का क्षेत्र) के आसपास दौड़ने के चलते हुआ.
दरअसल, भारत की पहली पारी के 87वें ओवर में क्रिस वोक्स की दूसरी गेंद को जडेजा ने ऑफ साइड में खेला और वो एक रन लेना चाहते थे. लेकिन वहां सिंगल नहीं था, ऐसे में कप्तान शुभमन गिल ने रन लेने से मना कर दिया. फिर अगली गेंद फेंकी जाने से पहले मैदानी अंपायर शरफुद्दौला ने रवींद्र जडेजा से बात की और उन्हें डेंजर एरिया करीब दौड़ने को लेकर सावधान किया क्योंकि इससे पिच के खराब होने का खतरा रहता है.
हालांकि कुछ देर बाद रवींद्र जडेजा ने रन लेते समय डेंजर एरिया के पास फिर कदम रखा, तो इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स और गेंदबाज क्रिस वोक्स काफी गुस्से में दिखे. वोक्स इस बात से नाराज थे कि जडेजा फिर से डेंजर एरिया में क्यों दौड़े. वोक्स ने जडेजा की ओर तीखी नजरों से देखा. हालांकि जडेजा ने इशारा करते हुए कहा कि वह एक साइड पर थे और उन्होंने डेंजर जोन में कदम नहीं रखा था.
मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा.

बीसीसीआई ने साफ किया है कि हार्दिक पंड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर रखने का फैसला फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट के कारण लिया गया है. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें 10 ओवर गेंदबाजी की मंजूरी नहीं दी है और आगामी टी20 विश्व कप 2026 को देखते हुए चयनकर्ताओं ने कोई जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया है.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बहिष्कार करेगा बांग्लादेश? मुस्तफिजुर को IPL से बाहर करने पर गहराया विवाद
मुस्ताफिज़ुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. सूत्रों के मुताबिक, अगर बीसीसीआई इस फैसले के कारणों की आधिकारिक पुष्टि करता है, तो बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप के मैचों के वेन्यू बदलने की मांग करते हुए आईसीसी में शिकायत दर्ज कर सकता है.

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की है, जिसमें श्रेयस अय्यर की उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है, हालांकि उनकी उपलब्धता फिटनेस क्लियरेंस पर निर्भर करेगी. ऋषभ पंत को टीम में जगह मिली है, जबकि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी फिटनेस के कारण बाहर रखा गया है.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे शतक लगाने के बावजूद ऋतुराज गायकवाड़ को एक महीने के भीतर भारतीय वनडे टीम से बाहर कर दिया गया. चोटों के कारण मिले मौके में उन्होंने 105 रन की पारी खेली, लेकिन यशस्वी जायसवाल ने आखिरी मैच में नाबाद शतक जड़कर बाजी मार ली. टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों की वापसी के साथ गायकवाड़ को फिर इंतजार की राह देखनी पड़ी...

मुस्ताफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में भाग नहीं ले पाएंगे. उन्हें टीम से रिलीज कर दिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच बिगड़ते रिश्तों के बीच ये फैसला लिया गया है. भारत-बांग्लादेश के बीच संबंधों में उस वक्त और खटास आई, जब बांग्लादेश की तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को सत्ता से हटना पड़ा. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद वह भारत आ गई थीं.

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान आईपीएल 2026 में खेलने में असमर्थ रहेंगे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स को निर्देश दिया है कि वे अपने स्क्वॉड से मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज कर दें. इससे साफ हो गया है कि मुस्ताफिजुर आईपीएल 2026 का हिस्सा नहीं होंगे.







