
IND vs BAN 1st Test: टेस्ट में भारत के संकटमोचक बन चुके आर. अश्विन, फिर दिखाया बल्ले से दमखम
AajTak
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में आर. अश्विन ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए भारत की पहली पारी में 58 रन बनाए. इस दौरान अश्विन और कुलदीप यादव ने आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. यह पहली बार नहीं हैं जब आर. अश्विन ने बल्ले से कमाल किया हो.
बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का जलवा देखने को मिला. रविचंद्रन अश्विन ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए ओर से पहली पारी में शानदार 58 रन बनाए. अश्विन की इस इनिंग का ही नतीजा था कि भारतीय टीम पहली पारी में 404 रन बना पाई. अश्विन अपनी इस बेहतरीन पारी के दौरान 113 बॉल का सामना किया और दो चौकों के अलावा दो छक्के भी लगाए.
कुलदीप के साथ की अद्भुत साझेदारी
देखा जाए तो भारतीय टीम के एक समय 293 रनों पर सात विकेट गिर चुके थे और उसकी पारी तीन सौ रनों के आसपास सिमटती दिख रही थी. ऐसी स्थिति में अश्विन और कुलदीप यादव ने खूंटा गाड़ दिया. दोनों ने मिलकर आठवें विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी की. कुलदीप यादव ने 40 रनों की पारी खेली . खास बात ये है कि कुलदीप का टेस्ट क्रिकेट में यह बेस्ट स्कोर रहा. कुलदीप यादव ने 114 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए.
अश्विन-कुलदीप के अलाव चेतेश्वर पुजारा और श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम के अहम योगदान दिया. चेतेश्वर पुजारा ने जहां 90 रनों की पारी खेली, वहीं श्रेयस अय्यर के बल्ले से 86 रन निकले. श्रेयस और पुजारा ने पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की पार्टरनरशिप की.
पहले भी बल्ले से कमाल कर चुके हैं अश्विन
यह पहली बार नहीं हैं जब अश्विन ने बल्ले से कमाल किया हो. अश्विन अबतक अपने टेस्ट करियर में कई मौकों पर भारत के लिए बल्ले से धमाल मचा चुके हैं. अश्विन ने नवंबर 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक अश्विन ने 87 टेस्ट मैचों में 27.17 की औसत से 2989 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और 13 अर्धशतक निकले. अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार और इंग्लैंड के खिलाफ एक शतक लगाया है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












