
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: शुभमन गिल, सरफराज खान समेत ये 4 भारतीय स्टार चोटिल... ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले संकट में टीम
AajTak
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं. पर्थ के वाका स्टेडियम में प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.
IND vs AUS, Sarfaraz Khan KL Rahul: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. मगर इससे पहले ही भारतीय टीम पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. टीम के 4 खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें सामने आ रही हैं.
दरअसल, पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी वाका स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारत और भारत-ए टीम के बीच बंद दरवाजों में तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला जा रहा है. इसी प्रैक्टिस के दौरान चारों प्लेयर चोटिल हुए हैं.
गिल और केएल राहुल को लगी चोट
प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल को चोट लगी. गिल दूसरी स्लिप पर कैच लेने के दौरान इंजर्ड हो गए. गिल के उंगली में चोट लगी है. अब उनका पहले टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है. गिल को लेकर जल्द ही आधिकारिक तौर पर फैसला लिया जाएगा. एक सूत्र ने TOI से कहा, 'शुभमन गिल चोटिल हैं, लेकिन उन्हें शुरुआती टेस्ट से बाहर कहना जल्दबाजी होगी. मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है.'
इसी प्रैक्टिस मैच के दौरान केएल राहुल भी चोटिल हुए. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की एक गेंद उनके दाएं कोहनी पर जा लगी. इसके चले उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. राहुल की चोट की गंभीरता अभी तक पता नहीं चल पाई है. हालांकि उम्मीद है कि वो पहले टेस्ट के लिए फिट हो जाएंगे.
सरफराज की कोहनी में लगी चोट

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












