
Ind vs Aus Rohit Sharma: ऐतिहासिक जीत के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा निराश, सीरीज के बाद दिया ये बयान
AajTak
भारतीय टीम ने यादगार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया है. सीरीज जीत के बाद भारतीय रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की तो तारीफ की, लेकिन खुद के परफॉर्मेंस को लेकर वह खुश नहीं दिखे.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. मुकाबले के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बनाए, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तान मैच को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया. यह मुकाबला ड्रॉ पर छूटने के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया.
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार चौथी बार टेस्ट सीरीज जीती है, जो काफी ऐतिहासिक है. हालांकि सीरीज जीत के बावजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह संतुष्ट नहीं है. रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की तो तारीफ की, लेकिन खुद के परफॉर्मेंस पर उन्होंने निराशा व्यक्त की.
क्लिक करें- टीम इंडिया ने फिर तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का 'घमंड', ऐतिहासिक सीरीज जीत में छाए ये 5 खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने मुकाबले के बाद प्राइज सेरेमनी के दौरान कहा, 'यह शानदार सीरीज रही. शुरुआत से ही यह काफी रोमांचक था और चारों टेस्ट मैचों में देखने के लिए कुछ न कुछ था. हम सीरीज के महत्व को जानते हैं और निश्चित रूप से विपक्षी टीम के के महत्व को समझते हैं. लगभग 40 दिनों तक अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद हम इस रिजल्ट के साथ यहां खड़े हैं, जिसे लेकर काफी खुश हैं. कुछ चुनौतियां थीं, लेकिन हमने 2-1 से सीरीज जीतकर जवाब दिया.'
दिल्ली में हमने काफी बेहतरीन खेल दिखाया: रोहित
रोहित ने आगे कहा, 'हमें पता था कि सीरीज की अच्छी शुरुआत करना कितना जरूरी है. दिल्ली टेस्ट मैच कुछ ऐसा था जिसे लेकर मुझे बहुत गर्व है. हम वहां खेल में पीछे थे लेकिन उस स्थिति से वापसी करने के लिए हमने काफी कैरेक्टर दिखाया. इंदौर में हम दबाव में आ गए और मैच हार गए. खिलाड़ियों ने सीरीज के दौरान जिम्मेदारी ली और हमें मुश्किल से बाहर निकाला.'

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हो रही टी20 सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ी तैयारी है. टीम का प्रदर्शन मजबूत है, लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता का कारण बनी हुई है. श्रेयस अय्यर और ईशान किशन के बीच प्लेइंग इलेवन को लेकर मुकाबला है, वहीं हार्दिक पंड्या, बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी से भारत की ताकत बढ़ेगी.










