
IND vs AUS, KL Rahul Shubman Gill: टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में खेलेगा ये धुरंधर, शुभमन गिल बाहर!
AajTak
India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है. पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का खेलना मुश्किल है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और वो अभी कुछ दिन फैमिली के साथ रहना चाहते हैं.
India vs Australia Test Series: भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा था. अब भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची है. इस टूर पर भारतीय टीम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से भी भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाना है.
तो पर्थ टेस्ट में खेलेगा ये धुरंधर, रोहित-गिल बाहर!
पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने एक बार फिर नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू कर दी है. राहुल भारत-ए के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद चोट खा बैठे थे. राहुल के दाएं कोहनी में चोट लगी थी. इसके चलते उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. हालांकि राहुल अब पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं.
केएल राहुल के पहले मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल संग पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है. बता दें कि रोहित का पर्थ टेस्ट में खेलना मुश्किल है. रोहित दूसरी बार पिता बने हैं और वो अभी कुछ दिन फैमिली के साथ रहना चाहते हैं. रोहित के एडिलेड टेस्ट के लिए टीम से जुड़ने की संभावना है. उधर शुभमन गिल के पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना ना के बराबर है.
प्रैक्टिस मैच में दूसरे स्लिप पर कैच लेने के दौरान शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में चोट लग गई. वह चोट के बाद काफी दर्द में दिख रहे थे और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने समचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर है और टेस्ट शुरू होने में एक सप्ताह से भी कम समय बचा है, उनका समय पर फिट होना लगभग असंभव होगा. अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं, जिसके बाद व्यक्ति से अपने नियमित नेट सत्र शुरू करने की उम्मीद की जाती है.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











