
IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट कल से... मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगी रोहित ब्रिगेड
AajTak
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. यह मैच कल (26 दिसंबर) से शुरु होगा. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से खेला जाएगा. फिलहाल, यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है.
Boxing Day Test, India vs Australia 4th Test: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. फिलहाल, सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का चौथा मैच बॉक्सिंग-डे टेस्ट होने वाला है, जो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा.
यह मुकाबला 26 दिसंबर से होने वाला है. मैच भारतीय समयानुसार तड़के 5 बजे से शुरू होगा. जबकि टॉस इससे आधा घंटे पहले यानी 4.30 बजे होगा. भारतीय टीम इस बार मेलबर्न में जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. उसने इस मैदान पर पिछले 2 टेस्ट जीते हैं. भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 14 टेस्ट खेले, जिसमें से 4 जीते और 8 हारे हैं. 2 ड्रॉ रहे.
रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर संशय
इस चौथे टेस्ट मैच से पहले खराब फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर संशय बना हुआ है. भारतीय कप्तान क्रिसमस से एक दिन पहले प्रैक्टिस के लिए उतरने वाले आखिरी खिलाड़ी थे. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल की जगह पारी की शुरुआत कर सकते हैं.
अगर ऐसा होता है तो राहुल को फिर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ेगा. इस तरह की स्थिति में शुभमन गिल को या तो मध्य क्रम में उतरना होगा या फिर उन्हें ध्रुव जुरेल के लिए जगह खाली करनी होगी.
मेलबर्न में भारत-ऑस्ट्रेलिया H2H

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












