
Ind Vs Aus 2nd ODI: गिल का फ्लॉप शो, सूर्या का सरेंडर... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे बड़ी हार के ये हैं गुनहगार
AajTak
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से मात दी. भारतीय टीम की शेष बॉल के हिसाब से यह सबसे बड़ी हार है और इस मैच में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो देखने को मिला. इस हार के जिम्मेदार आखिर कौन हैं, जानिए...
टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मुंबई वनडे में मुश्किल से मिली जीत के बाद दूसरे वनडे में टीम इंडिया को हार मिली और इसी के साथ सीरीज़ 1-1 से बराबर हो गई. भारतीय टीम के लिए यह हार याद करने वाली है क्योंकि वनडे इतिहास में यह भारत की सबसे बड़ी हार है, जो घर में ही मिली है.
विशाखापट्टनम में भारत ने पहले बल्लेबाजी की और सिर्फ 117 रन बनाए. टीम इंडिया सिर्फ 26 ओवर में ढेर हो गई, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 10 विकेट से जीत दर्ज की और 234 गेंद शेष रहते ही यह मैच खत्म हो गया. वनडे में भारत की यह शेष गेंद रहते सबसे बड़ी हार है.
लेकिन आखिर इस हार के गुनहगार कौन हैं, किसकी वजह से टीम इंडिया को यह हार मिली. जानिए...
शुभमन गिल- टीम इंडिया को दोनों ही मैच में बेहतर शुरुआत नहीं मिली. पहले वनडे में शुभमन गिल सिर्फ 20 रन बना पाए, जबकि दूसरे वनडे में वह अपना खाता भी नहीं खोल सके. ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने बेहतर शुरुआत होना जरूरी है, लेकिन शुभमन टीम इंडिया को वह नहीं दिलवा सके. दूसरे वनडे में शुभमन का विकेट गिरने के बाद ही टीम इंडिया की विकेटों की झड़ी लग गई थी.
सूर्यकुमार यादव: टी-20 के सुपरस्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव वनडे में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. यह सीरीज तो उनके लिए अभी तक भुलाने लायक रही है. लगातार दो मैच में सूर्यकुमार यादव गोल्डन डक का शिकार हुए हैं, यानी वह अपनी पारी की पहली बॉल पर ही आउट हो गए. सूर्या लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में मांग उठी है कि उनकी जगह अब किसी और को मौका मिलना चाहिए.
क्लिक करें: शर्मनाक... वनडे की सबसे बड़ी हार, 37 ओवर में मैच खत्म, AUS के आगे टीम इंडिया का ‘सरेंडर’

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











