
IND A Squad Announced: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान, अभिमन्यु ईश्वरन कप्तान, करुण नायर-ईशान किशन को भी मौका
AajTak
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. टीम की कमान सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है. टीम में ईशान किशन और करुण नायर भी शामिल हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने 16 मई (शुक्रवार) को टीम का ऐलान किया है. इस दौरे पर भारत-ए टीम की कप्तानी ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे. टीम में करुण नायर और ईशान किशन को भी शामिल किया गया है. करुण नायर को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है, जबकि ईशान किशन भी अब भारतीय टीम के सेटअप में लौटे हैं. बता दें कि भारत-ए टीम इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ कैंटरबरी और नॉर्थम्प्टन में दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी. उसके बाद भारतीय खिलाड़ी आपस में इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेंगे.
ऋतुराज-नीतीश भी टीम में
बैटिंग यूनिट में यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. जबकि शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे. मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है.
इस दौरे के जरिए युवा खिलाड़ी इंग्लिश परिस्थितियों में लाल गेंद से खेलने का अनुभव हासिल कर सकते हैं. साथ ही सीनियर टेस्ट टीम में जगह बनाने का भी उनके लिए बेहतरीन मौका होगा.
भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे.नोट: शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे.
भारत-ए का इंग्लैंड दौरा (शेड्यूल) पहला मैच: 30 मई-2 जून, केंटरबरी दूसरा मैच: 6 जून-9 जून, नॉर्थम्पटन इंट्रा स्क्वॉड मैच: 13 जून-16 जून, बेकेनहम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












