
IMD Rainfall Alert: राजस्थान से उत्तराखंड तक इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी
AajTak
Rainfall Prediction: मॉनसून के दूसरे फेज में कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग (IMD) ने आज से 13 अगस्त तक कई राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान जताया है. राजस्थान, उत्तराखंड, झारखंड समेत देश के कई राज्यों में 15 अगस्त से पहले भारी बारिश की चेतावनी है.
Weather Update, IMD Rainfall Alert: मॉनसून के दूसरे फेज में कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड से लेकर त्रिपुरा तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज, 10 अगस्त को छत्तीसगढ़ और इससे सटे पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर बना डिप्रेशन का क्षेत्र निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा. अगले 24 घंटों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे कम दबाव के क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है.
IMD की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड में आज यानी 10 अगस्त को भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 10 से 13 अगस्त तक छिटपुट वर्षा जबकि कुछ स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, पश्चिमी राजस्थान में 12 और 13 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है.
Isolated very heavy rainfall also likely over Uttarakhand on 10th August, 2022. 10/10 pic.twitter.com/vgNXW6VbbZ
ओडिशा के कई इलाकों में आज और 13 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है. वहीं, गंगीय पश्चिम बंगाल में 10, 11 और 13 अगस्त को गरज के साथ भारी बारिश की आशंका है. झारखंड में भी 10, 11 और 13 अगस्त को भारी बारिश होगी.
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट के भी राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. IMD के अनुसार, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 10 और 13 अगस्त को भारी बारिश देखने को मिलेगी.
मौसम विभाग ने कहा है कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कोंकण, गोवा के अलग-अलग हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके अलावा गुजरात, तेलंगाना और तमिलनाडु के तटीय घाट क्षेत्रों में भी बारिश के आसार हैं.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









