
ICC Champions Trophy के बीच सक्रिय हुए पाकिस्तानी आतंकी, विदेशियों के अपहरण की कर रहे साजिश
AajTak
पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी चल रही है. इसी बीच क्रिकेट मैच देखने वहां गए विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की जा रही है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि एक आतंकी संगठन विदेशियों के अपहरण की साजिश कर रहा है.
पाकिस्तान ICC चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा है जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में विदेशी पाकिस्तान पहुंचे हैं. लेकिन इन विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पाकिस्तान खुफिया ब्यूरो (PIB) ने एलर्ट जारी कर कहा है कि इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) ने कथित तौर पर पाकिस्तान में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेने आए विदेशियों को टार्गेट करने का प्लान बनाया है.
पीआईबी ने बताया कि आतंकी समूह कथित तौर पर फिरौती के लिए विदेशियों के अपहरण की साजिश कर रहा है. ISKP खासकर चीनी और अरब देशों के नागरिकों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहा है. इस खबर के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने गए विदेशियों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है.
पाकिस्तानी आतंकी कैसे कर रहे अपहरण की प्लानिंग?
खुफिया जानकारी के मुताबिक, आतंकी समूह ISKP शहर के उन बाहरी इलाकों में किराए पर घर लेने की प्लानिंग कर रहा है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं और जहां केवल रिक्शा और मोटर साइकिल से ही जाया जा सकता है.
उनकी रणनीति में विदेशियों का अपहरण करना और अपहृतों को रात के वक्त ही किराए के घरों तक ले जाना है ताकि किसी को इसकी खबर न हो. आतंकी बंदरगाहों, हवाई अड्डों, ऑफिसों, और होटलों से विदेशी नागरिकों, खासकर चीनी और अरब लोगों को निशाना बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं.
पाकिस्तान की चेतावनी के बीच, अफगानिस्तान के जनरल डायरेक्टर ऑफ इंटेलिजेंस (GDI) ने भी चेतावनी जारी की है कि ISKP अफगानिस्तान में प्रमुख स्थानों पर हमला कर सकता है. अफगान एजेंसी ने सार्वजनिक क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने का आदेश दिया है.

सिडनी के बॉन्डी बीच पर हुआ नरसंहार इस्लामिक स्टेट की विचारधारा से प्रेरित बताया जा रहा है. जांच में पता चला कि आतंकी संगठन मैट्रिक्स इकोसिस्टम के जरिए कम प्रसिद्ध मैसेजिंग ऐप्स का उपयोग कर रहा है. ये ऐप्स सुरक्षित और एन्क्रिप्टेड नेटवर्क प्रदान करते हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकवादी निगरानी से बचने के लिए कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओमान दौरे के दौरान भारत और ओमान के बीच व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता (CEPA) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है. ये समझौता दोनों देशों के व्यापार, निवेश, रोजगार और आर्थिक विविधीकरण में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा. ओमान के उद्योग जगत ने इस समझौते को भविष्य के लिए साझा सोच और अवसरों का द्वार बताया है.

पीएम नरेंद्र मोदी इथियोपिया के आधिकारिक दौरे पर हैं जहां उन्हें देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया' दिया गया. इस अवसर पर उन्होंने इथियोपिया की संसद को संबोधित करते हुए इस सम्मान को अपने लिए और भारत के लिए गर्व की बात बताया. पीएम मोदी का भाषण इथियोपिया और भारत के बीच बढ़ते संबंधों और सहयोग की अभिव्यक्ति है. यह दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में आपसी सद्भाव, विकास तथा आर्थिक सहयोग पर बल दिया.

सीरिया में तख्तापलट होने के बाद राष्ट्रपति डॉ बशर अल असद रातोरात मॉस्को भाग गए थे. 60 साल के पूर्व राष्ट्रपति असद तन्हाई के दिनों एक बार फिर से स्टूडेंट बन गए हैं और रूस के मेडिकल कॉलेज में आंखों के बारे में पढ़ रहे हैं. खबर है कि पुतिन ने उन्हें रूस में रहने की इजाजत तो दे दी है लेकिन उन्हें राजनीतिक गतिविधि के लिए एकदम इजाजत नहीं है.









