
Happy Birthday Suryakumar Yadav: 34 साल के हुए टीम इंडिया के 'मिस्टर 360', टी20 इंटरनेशनल में बना चुके धांसू रिकॉर्ड, गेंदबाजी भी दमदार
AajTak
सूर्यकुमार यादव ऐसे तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में चार या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल ही शतकों के मामले में सूर्या से आगे हैं. सूर्या टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवॉर्ड जीतने के मामले में भी संयुक्त रूप से टॉप पर हैं.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव आज (14 सितंबर) 34 साल के हो गए. इस खास मौके पर सूर्या को फैन्स और दिग्गज खिलाड़ियों की तरफ से शुभकामनाएं मिल रही हैं. सूर्या ने टी20 क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाई है और वह इस फॉर्मेट में भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिला चुके हैं. सूर्यकुमार टी20 में जैसी बल्लेबाजी करते हैं, उन्हें रोक पाना हर किसी टीम के बस की बात नहीं होती है.
टी20 सीरीज में सूर्या के खेलने की उम्मीद
सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स की याद आ जाती है. सूर्या को भारत का 'मिस्टर 360' कहना कतई अनुचित नहीं होगा. सूर्यकुमार यादव फिलहाल इंजरी से जूझ रहे हैं और वो दलीप ट्रॉफी 2024 में शुरुआती दो मैचों से बाहर रहे हैं. हालांकि उनके बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलने की उम्मीद है. भारत और बांग्लादेश के बीच अगले महीने (अक्टूबर) तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है.
सूर्यकुमार यादव ने अभी तक भारत के लिए 1 टेस्ट, 71 टी20 और 37 वनडे मुकाबले खेले हैं. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या ने 42.66 की औसत से 2432 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे. टी20 इंटरनेशनल में सूर्या का स्ट्राइक-रेट 168.65 का रहा है, जो उनकी तूफानी बैटिंग को दर्शाता है. सूर्या काफी समय तक आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज रह चुके हैं. फिलहाल वह रैंकिंंग में नंबर-2 हैं.
साल 2022 सूर्यकुमार यादव के लिए काफी दमदार रहा था, जहां उन्होंने कुल 31 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 1164 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और नौ अर्धशतक लगाए थे. ऐसा पहली बार हुआ था जब कोई भारतीय बल्लेबाज किसी कैलेंडर ईयर के दौरान टी20 इंटरनेशनल में हजार रन बना पाया हो.

टी20 में 9000 रन पूरे... कप्तान सूर्या ने वर्ल्ड कप से पहले हासिल किया बड़ा मुकाम, फॉर्म में भी लौटे
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों पर 32 रन की पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए और टी20 क्रिकेट में 9,000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे तेज़ भारतीय बल्लेबाज़ बने.

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.











