
Gujarat: सुरेंद्रनगर-लखतर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में 7 की मौत, एक घायल
AajTak
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. झमर और देदादरा गांवों के बीच दो कारों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद एक कार सड़क किनारे जा गिरी और उसमें आग लग गई. भीषण आग में दो बच्चों समेत सात लोग जिंदा जलकर मौत के शिकार हो गए, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है.
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ. लखतर हाईवे पर झमर और देदादरा गांवों के बीच दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार सड़क किनारे जा गिरी और उसमें आग लग गई. देखते ही देखते लपटों ने कार को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में कार में सवार सात लोग जिंदा जल गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल थे. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे सुरेंद्रनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद आग इतनी तेजी से फैली कि कार सवार लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिल पाया. जब तक स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. शव इतने बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान करना बेहद मुश्किल हो गया है. घटना के तुरंत बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: बांसवाड़ा में भीषण सड़क हादसा, ओवरलोडेड ट्रक पलटने से 3 मजदूरों की मौत, 5 घायल
हादसे के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सामान्य कराया. सुरेंद्रनगर एसपी ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है और एक घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस का कहना है कि हादसे के सही कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक अनुमान है कि तेज रफ्तार के कारण कारें आमने-सामने टकराईं.
इस घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. स्थानीय लोग लगातार हाईवे पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने की मांग कर रहे हैं.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.











