
Guinea: कल तक राष्ट्रपति के पीछे छाता पकड़कर होता था खड़ा, अब कर दिया तख्तापलट
Zee News
गिनी के सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने का ऐलान भी कर दिया गया है. कर्नल ममादी डोंबोया ने ऐलान करते हुए कहा कि देश की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और इसके संविधान को अवैध घोषित कर दिया गया है.
कोनाक्री: पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में तख्तापलट हो चुका है और राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में रखा गया है. इस तख्तापलट के पीछे सेना के कर्नल ममादी डोंबोया का हाथ बताया जा रहा है. कर्नल डोंबोया को कभी राष्टपति का सबसे भरोसेमंद माना जाता था और यहां तक कि कई मौकों पर उन्हें प्रेसिडेंट की सुरक्षा में तैनात रहने के दौरान छाता पकड़कर पीछे खड़े भी देखा गया था. लेकिन अब राष्ट्रपति के इस भरोसेमंद सिपाही ने ही उन्हें सत्ता से बेदखल कर दिया है. ताजा घटनाक्रम में बागी सैनिकों ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी की और फिर कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में ले लिया. इसके साथ ही सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने का ऐलान भी कर दिया. कर्नल ममादी डोंबोया ने ऐलान करते हुए कहा कि देश की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और इसके संविधान को अवैध घोषित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, ‘देश को बचाना सैनिक का कर्तव्य है, हम अब एक आदमी को सत्ता नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे.’More Related News
