
Galwan घाटी में India-China के बीच झड़प की खबरों को भारतीय सेना ने बताया गलत, जारी किया बयान
Zee News
भारतीय सेना (Indian Army) ने गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प (India-China Face-off) की खबरों पर बयान जारी किया है और इस पर स्थिति स्पष्ट की है.
नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) ने उन रिपोर्ट्स को खारिज किया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर झड़प (India-China Face-off) हुई है. इस संबंध में भारतीय सेना ने बयान जारी किया है और इस पर स्थिति स्पष्ट की है. The article seems to be inspired by sources who may be trying to derail the ongoing process for early resolution of issues in Eastern Ladakh: Indian Army भारतीय सेना (Indian Army) ने कहा, 'एक मीडिया रिपोर्ट में गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारतीय और चीनी जवानों के बीच आमना-सामना होने की बात सामने आई है. यह स्पष्ट किया जाता है कि मई 2021 के पहले सप्ताह में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच ऐसा कोई आमना-सामना नहीं हुई है.' — ANI (@ANI)
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.

30MM Naval Gun Indian Navy: यह गन सिस्टम भारत फोर्ज के आर्टिलरी सेक्टर में अनुभव पर आधारित है. कंपनी पहले ही 30×173 मिमी NATO स्टैंडर्ड कैलिबर पर आधारित मॉड्यूलर टर्रेट्स विकसित कर चुकी है. इनका इस्तेमाल इंफैंट्री कॉम्बैट व्हीकल्स में होता है. यही कैलिबर समुद्री नजदीकी लड़ाई (Close-Range Engagement) के लिए भी प्रभावी माना जाता है.









