
England: दीवार पर वॉलपेपर और पेंट की परतों के नीचे मिला 46 साल पुराना मैसेज, टाइम ट्रैवल का है जिक्र
Zee News
इंग्लैंड (Family) में एक फैमिली (Family) को अपने नए घर की दीवार (Wall) पर 46 साल पहले लिखा गया टाइम ट्रैवल का एक मैसेज (Message) लिखा मिला है, जो कि घर के पुराने मालिकों ने उनके लिए छोड़ा था.
लंकाशायर (इंग्लैंड): लंकाशायर (Lancashire) में जनवरी में अपने नए घर में शिफ्ट हुए एक परिवार के साथ अजीब वाकया हुआ है. उन्हें अपने घर के एक कमरे में पुराने मालिक द्वारा छोड़ा गया एक अजीब संदेश मिला है, जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 1975 में घर के तत्कालीन मालिक द्वारा लिखा गया यह मैसेज (Message) देखकर परिवार दंग रह गया क्योंकि इसमें टाइम ट्रैवल का जिक्र किया गया है. द सन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में डैड कार्ल अपनी बेटी के कमरे में वॉलपेपर फाड़ रहे थे, तभी उन्होंने वॉलपेपर और पेंट की परतों के नीचे घर के एक पिछले मालिक द्वारा छोड़ा गया मैसेज मिला. कार्ल ने बताया, 'मेरी बेटी ने पहली बार इस मैसेज का कुछ हिस्सा देखा और फिर हमने जब वॉलपेपर हटाना शुरू किया तो पूरा मैसेज सामने आ गया. हमने इसकी फोटो ली और फेसबुक पर पोस्ट की.'More Related News
