
ENG vs IND 1st Test, Day 3 Live Score: टीम इंडिया आज करेगी बाउंस बैक? बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी, सिराज-कृष्णा को भी निभाना होगा साथ
AajTak
England Vs India Day 3 Leeds Test 2025: भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. अब इंग्लैंड की पहली पारी चल रही है.
India vs England Day 3 Leeds Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर जारी है. आज (21 जून) इस मुकाबले का तीसरा दिन है. आज इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रनों के स्कोर से आगे खेलेगी. ओली पोप 100 और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले नॉटआउट हैं. तीसरे दिन का खेल दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा.
बता दें कि भारतीय टीम ने शुभमन गिल, ऋषभ पंत और यशस्वों जायसवाल के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन के खेल से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने शुरुआती ओवर में ही जैक क्राउली (4 रन) का विकेट गंवा दिया, जो जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. इसके बाद बेन डकेट और ओली पोप के बीच दूसरे विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी हुई. जसप्रीत बुमराह ने बेन डकेट (62 रन) को बोल्ड करके इस पार्टनरशिप का अंत किया. फिर बुमराह ने खेल के दूसरे दिन जो रूट (28) का भी बड़ा विकेट लिया. हालांकि इस सबके बीच ओली पोप अपना शतक पूरा करने में सफल रहे थे.
खेल के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह तो छाए रहे, लेकिन बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने तीन कैच भी छोड़े. अब आज बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी तो रहेगी. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को भी उनका साथ निभाना होगा.
इंग्लैंड की पहली पारी का स्कोरकार्ड:
विकेट पतन: 4-1 (जैक क्राउली, 0.6 ओवर), 126-2 (बेन डकेट, 28.3 ओवर), 206-3 (जो रूट , 46.3 ओवर)

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












