
ENG vs IND 1st Test: आज से 'शुभमन युग'... घास वाले लीड्स ग्राउंड में पहला इम्तिहान, ओपनिंग से ज्यादा नंबर-3 और 6 पर सस्पेंस
AajTak
भारत की टीम शुभमन गिल की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट का नया दौर शुरू कर रही है. आज (20 जून) से पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ है, और भारत की नजर इंग्लैंड की कमजोर गेंदबाजी पर रहेगी. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारत की टीम में नंबर 3 और नंबर 6 पर किसे मौका मिलेगा, इस पर फैसला बाकी है.
ENG vs IND 1st Test 2025: तो वो दिन आ गया है... भारतीय टेस्ट टीम का शुक्रवार (20 जून) से 'शुभमन गिल युग' शुरू होने वाला है. शुभमन गिल के लिए लीड्स के हेडिंग्ले में होने वाला मुकाबले का पहला दिन बेहद अहम होगा. क्योंकि इस पहले दिन से मैच का एक तरह से टोन सेट हो जाएगा.
वहीं इस मुकाबले में भारतीय टीम में नंबर 3, नंबर 6 के बल्लेबाज के लिए भी सस्पेंस नजर आ रहा है. वहीं एक संभावना यह भी जताई जा रही है कि टीम इस अहम मुकाबले में 2 स्पिनर वाला तुरुप का इक्का भी चल सकती है.
💬 💬 It's the biggest honour a player can get. Shubman Gill shares his thoughts on becoming #TeamIndia's Test captain.#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/m4FQClnwbP
वैसे रोहित, कोहली, अश्विन के बाद भारत की यह पहली टेस्ट शुभमन गिल के कंधों पर एक बड़ी जिम्मेदारी भी है. गिल अब तक 32 टेस्ट खेल चुके हैं और उनका औसत 35.05 है, जो उनकी प्रतिभा से थोड़ा कम है. लेकिन उन्होंने अधिकतर टेस्ट मुश्किल पिचों पर खेले हैं,
जहां औसतन टॉप-7 बल्लेबाजों का औसत ही 32.10 रहा है. अब पहली बार कप्तान के तौर पर उतरकर गिल के पास खुद को परिभाषित करने का मौका है. वो भारत के 37वें टेस्ट कप्तान बनने जा रहे हैं और 25 साल 285 दिन की उम्र में भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान भी होंगे. यह भी पढ़ें: सीके नायडू से लेकर शुभमन गिल तक... 589 टेस्ट, 37 कप्तान, देखें भारतीय टेस्ट कप्तानों की पूरी लिस्ट
वहीं भारत की प्लेइंग XI इस मुकाबले में कैसी होगी, इस पर भी सस्पेंस है. नंबर 3 और नंबर 6 के लिए 5 नामों में से दो को चुनना है. इनमें करुण नायर, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन और नीतीश रेड्डी शामिल हैं. नीतीश रेड्डी को ऑलराउंडर के तौर पर तीसरे विकल्प के रूप में भी देखा जा रहा है. नंबर 8 पर टीम को शार्दुल ठाकुर, नीतीश रेड्डी या फिर कुलदीप यादव में से किसी एक को चुनना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












