
ENBA अवॉर्ड्स में इंडिया टुडे ग्रुप की बादशाहत, आजतक फिर बना बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल-
AajTak
इंडिया टुडे ग्रुप ने ENBA 2025 में अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए कई पुरस्कार जीते. आजतक को बेस्ट हिंदी न्यूज चैनल और इंडिया टुडे को बेस्ट अंग्रेजी चैनल का सम्मान मिला. सुप्रिय प्रसाद को बेस्ट न्यूज डायरेक्टर ऑफ द ईयर का सम्मान मिला. इंडिया तोड़े ग्रुप को पचास साल पूरे होने पर विशेष पुरस्कार दिया गया.

कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में वोट चोरी के आरोपों को लेकर महत्वपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ियों की बात कही है और बताया कि सरकार तथा चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र कमजोर हो रहा है. इस रैली का उद्देश्य जनता को इस मुद्दे पर जागरूक करना और दबाव बनाना है ताकि चुनाव में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके.

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में हुई झड़प में 23 साल के युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक युवक के दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया. गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के दौरान आरोपी की दुकान में आग लगा दी.

अहमदाबाद में साइबर ठगों द्वारा 'डिजिटल अरेस्ट' कर एक बुजुर्ग महिला से 33.35 लाख रुपये ठगने की कोशिश नाकाम हो गई. बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर की सतर्कता और साइबर क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई से महिला को समय रहते रेस्क्यू कर लिया गया. ठगों ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर महिला को डराया था.










