
DUSU: एनएसयूआई Vs राइट या लेफ्ट होगा आगे, जोश से भरे हैं छात्र, जानिए- किस पैनल से कौन लड़़ रहा
AajTak
DUSU Election 2023: दिल्ली यूनिवर्सिटी में होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र संगठनों का जोश इन दिनों हाई चल रहा है. लेफ्ट, राइट हो या सेंटर सभी छात्र संगठन तकरीबन एक जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे हैं. देखते हैं इस साल चुनावी अखाड़े में कौन बाजी जीतता है. इस साल के चुनावी वादे क्या हैं?
DUSU election: तीन साल बाद दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव 2023 की बिसात बिछ गई है. छात्रसंघ से जुड़े छात्र दिन रात पूरे जोश से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. कोरोना महामारी के कारण तीन साल बाद कैंपस में पहले जैसी रौनक नजर आ रही है. नामांकन के बाद छात्र संगठन अपने अपने मुद्दों के साथ चुनावी अखाड़े में आमने सामने हैं, अब देखना यह है कि कौन ये बाजी जीतेगा. इस साल चुनावी मुद्दे क्या होंगे? आइए जानते हैं.
समावेशी कैंपस-महिला सुरक्षा है मुद्दा दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र नेता 22 सितंबर मतदान से पहले वोटर्स के सामने अपने अपने मुद्दों के साथ जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में सात बाद अध्यक्ष पद पर जीतने वाली अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) एक बार फिर से जीतने की जुगत में पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं, एबीवीपी को कड़ी टक्कर देने वाला छात्र संगठन नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) भी बीते तीन साल से छात्र राजनीति में पैर जमाने में लगा हुआ है. इस बार लेफ्ट यूनिटी का संगठन AISA और एसएफआई भी पूरी तैयारी से छात्र संघ चुनाव में तैयार है. लेकिन इस बार भी एनएसयूआइ और एबीवीपी के बीच ही कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक आशुतोष सिंह ने aajtak.in को बताया कि संगठन इस साल छात्रों से जुड़े मुद्दे लेकर मैदान में है. हमें छात्रों का पूरा सहयोग भी मिल रहा है. आशुतोष ने बताया कि इस बार ABVP का मुख्य मुद्दा महिला सुरक्षा और एक समावेशी कैंपस बनाना है. इसके अलावा इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार, सप्लीमेंट्री एग्जाम, कैंपस के हर कॉलेज डिपार्टमेंट में सेनेटरी वेंडिंग मशीनें, हॉस्टल की सुविधाओं के अलावा पीजी कोर्सेज की फीस है जिसमें हम लगातार वन कोर्स वन फीस की मांग करते रहे हैं.
NSUI भी महिला सशक्तीकरण को बना रही मुद्दा इसी तरह एनएसयूआई ने भी महिला सशक्तीकरण और महिला सुरक्षा को इस बार का खास मु़द्दा बनाया है. एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव लोकेश चुग ने बताया कि हम लोग बीते तीन साल से छात्रहित में काम कर रहे हैं. कोरोना के गंभीर हालातों में एनएसयूआई ने प्रियंका गांधी द्वारा शुरू की गई बस सेवाओं से एबीवीपी के कार्यकर्ताओं तक को बसों से 24 घंटे में घर पहुंचाया. यही नहीं ऑनलाइन एजुकेशन के दौर में छात्रों तक टैब और मोबाइल की एक्सेस के लिए हम जुटे रहे. कोरोना के दौरान पीजी और हॉस्टल फीस को लेकर आंदोलन किया. इस बार चुनाव में एनएसयूआई भारी मतों से जीतेगा. हमारे मुद्दों में इस बार यूथ स्पेशल बसेज, हर कॉलेज में लाइब्रेरी और ऑडिटोरियम की बेहतर सुविधाओं के अलावा कॉलेजों में पुराने हो गए बेंच टेबल तक सब बदलाकर इन्फ्रास्ट्रक्चर को बदलना शामिल है.
आइसा ने कहा, शिक्षा बचाने के लिए DUSU में लड़ेंगे ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) ने डूसू चुनाव में सेंट्रल पैनल के सभी चार पदों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. आइसा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस चुनाव को लोकतांत्रिक भावना के साथ लड़ने तथा छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करने का संकल्प लिया है.
DUSU 2023 के लिए AISA का मुख्य एजेंडा: • एसईसी (सैक) और वीएसी (वैक) के माध्यम से हमारे पाठ्यक्रमों को कमजोर करना बंद हो • नई आंतरिक योजना वापस लिया जाए • शुल्क वृद्धि समाप्त हो • एईसी विकल्पों में अंग्रेजी जोड़ा जाए • छात्रों को रियायती मेट्रो पास प्रदान किया जाए • लैंगिक न्याय के लिए GSCASH का गठन किया जाए • रूम रेंट नियंत्रण कानून लागू किया जाए • सभी छात्रों के लिए छात्रावास सुनिश्चित किया जाए

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.










