
Donald Trump on Ceasefire: 'दोस्तों, आओ ट्रेड करते हैं...', डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया भारत-PAK के बीच सीजफायर कराने का दावा
AajTak
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उनकी प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए सीजफायर कराया. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने व्यापारिक सौदों का उपयोग कर हिंसा कम की और दोनों देशों के नेताओं को मजबूत बताया. हालांकि, भारत सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि सीजफायर को लेकर अमेरिका के साथ व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई है.
Donald Trump on India-Pakistan ceasefire: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी सकरार ने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर में अहम भूमिका निभाई है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित यूएस-सऊदी निवेश फोरम में ट्रंप ने कहा कि मैंने सीजफायर के लिए व्यापार का इस्तेमाल किया और कहा – चलो, कुछ सौदे करते हैं, व्यापार करते हैं.
हालांकि, इससे पहले भारत सरकार ने ट्रंप के उस दावे को खारिज कर दिया था कि अमेरिका ने ट्रेड रोकने की चेतावनी देकर भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने में मदद की थी. विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के दौरान अमेरिकी नेतृत्व से संपर्क में तो थे लेकिन व्यापार पर कोई बातचीत नहीं हुई.
भारत सरकार की ओर से यह स्पष्ट किया गया था कि सीजफायर पर सहमति द्विपक्षीय था और किसी तीसरे पक्ष की भूमिका नहीं थी.
सऊदी अरब में क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैंने अपने शपथ ग्रहण के दौरान ही कहा था कि मुझे युद्ध पसंद नहीं है. मेरा सबसे बड़ा सपना दुनिया में शांति स्थापित करना है. हमारे पास दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य बल है.
ट्रंप के सीजफायर के दावे पर अरब अरबपति एलन मस्क समेत वहां मौजूद कई उच्चस्तरीय अधिकारियों ने तालियां बजाकर समर्थन दिया. साथ ही सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भी इसकी प्रशंसा की.

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस शिखर सम्मेलन में मंगलवार को यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इसके संकेत दिए. उन्होंने दावोस शिखर सम्मेलन में कहा कि कुछ लोग इसे ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ कहते हैं, ऐसा समझौता जो 2 अरब लोगों का बाजार बनाएगा और वैश्विक GDP के करीब एक-चौथाई का प्रतिनिधित्व करेगा.

मिडिल ईस्ट क्षेत्र में अमेरिकी फौजी जमावड़े ने स्थिति को काफी संवेदनशील बना दिया है. एयरक्राफ्ट कैरियर, फाइटर जेट्स और मिसाइल डिफेंस सिस्टम अलर्ट मोड पर हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि चीन ने ईरान को अब तक की सबसे बड़ी सैन्य मदद भेजी है, जिसमें 56 घंटे के भीतर चीन के 16 जहाज ईरान पहुंचे. हालांकि इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है.

ईरान की राजधानी तेहरान में होने वाले विरोध प्रदर्शनों ने हालात को काफी गंभीर बना दिया है. जनता और सत्ता पक्ष के बीच भारी तनाव है जबकि अमेरिका भी लगातार दबाव बढ़ा रहा है. ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर तगड़ा हमला किया है. वहीं, अरब सागर की ओर अमेरिकी युद्धपोत की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया है.

मिडिल ईस्ट में अमेरिका के बढ़ते सैन्य दबाव के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि चीन ने ईरान को अब तक का सबसे बड़ा मिलिट्री एयरलिफ्ट भेजा है. 56 घंटों के भीतर चीन के 16 Y-20 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान ईरान पहुंचे. इसके अलावा HQ-9B एयर डिफेंस मिसाइल प्रणाली मिलने की भी चर्चा है जो लंबी दूरी तक दुश्मन के फाइटर जेट्स और मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम मानी जाती है. ऐसे में क्या क्या खुलकर ईरान के समर्थन में उतर गया बीजिंग?

स्विट्ज़रलैंड के दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम से पहले पाकिस्तान पर दबाव और विरोध का स्तर बढ़ गया है. पश्तून तहफ्फुज मूवमेंट (PTM) और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सड़कों पर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए, जिनमें पाकिस्तानी सेना और प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगे. वे आरोप लगाते हैं कि सेना जबरन गायब करने, फर्जी मुठभेड़ों में हत्याओं और खनिज संसाधनों की लूट में शामिल है.








