
Delhi Security: 15 अगस्त के मौके पर Multi Layer Security कवर में है राजधानी, Red Fort पर बनी अटूट दीवार
Zee News
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस के लिए इस साल लाल किले (Red Fort) की काफी कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए है. इसी लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. लाल किले पर मल्टी लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के लिए एंट्री गेट पर कंटेनर की दीवार, एनएसजी स्नाइपर्स, स्वाट कमांडो, ऊंची इमारतों पर शार्पशूटर सहित सुरक्षा रिंग को किले के चारों ओर रखा गया है. अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम पहली बार लाल किले की सुरक्षा में कंटेनर (Conteners) लगा दिए गए हैं. दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था के कारण ट्रैफिक व पार्किंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है. 15 अगस्त के मद्देनजर पूरे देश में सुरक्षा इंतजाम चाक-चौबंद है. दिल्ली समेत कई शहरों में अलर्ट है. राजधानी की सुरक्षा का चक्रव्यूह बनाया जा चुका है. संगीने सजी हैं यानी हर बार की तरह इस बार भी इतने पुख्ता इंतजाम किए गए हैं कि परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा. ये भी पढ़ें- दिल्ली का Red Fort कैसे बना देश का Power Center, इतिहास के पन्नों में छिपा है राज मेट्रो के मुसाफिर ध्यान दें! राजधानी दिल्ली में मेट्रो की पार्किंग एक दिन पहले यानी आज शनिवार सुबह 6 बजे से कल रविवार 15 अगस्त तक सभी के लिए बंद रहेंगी. हालांकि इस दौरान मेट्रो ट्रेन (Metro Rail service on 15 August) सामान्य रूप से चलती रहेगी. दिल्ली मेट्रो को ओर से भी इस बारे जानकारी साझा की गई है. स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा एडवाइजरी को ध्यान में रखते हुए पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने कड़े इंतजाम किए हैं. लाल किले के एंट्री गेट पर अवरोधक के रूप में कई मंजिला ऊंचे कंटेनर रखे गए हैं. वहीं लाल किले पर एंटी ड्रोन रडार सिस्टम लगाया गया है. हवाई हमले के अलर्ट के मद्देनजर हुए इस बार एंटी एयर क्राफ्ट मशीन गन लगाई हैं. लाल किले और इसके आसपास पांच हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती के साथ 300 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. वहीं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे. LIVE TV
15 अगस्त की वजह से छावनी में तब्दील हुई राजधानी लाल किले समेत पूरी दिल्ली में अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम
Indian Navy Women Officers: भारतीय नौसेना आज के समय दुनिया में सबसे ताकतवर और खतरनाक सेनाओं में अपना नाम बनाए हुए है. नौसेना ने कई बार देश की सुरक्षा और मिशनों में बड़ी भूमिका निभाई है. दुश्मनों को जवाब देने के लिए नौसेना हमेशा तैयार रहती है. नौसेना में कई ऐसी महिलाएं भी हैं जिन्होंने अपने दम पर इतिहास में नाम दर्ज कराया है.

INS Aridaman: भारतीय नौसेना जल्द ही अपनी सबसे एडवांस्ड न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल सबमरीन INS अरिदमन को फ्लीट में शामिल करने वाली है. नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने पुष्टि की है कि यह पनडुब्बी अब अंतिम ट्रायल्स में है. जल्दी ही ऑपरेशनल हो जाएगी. अरिहंत-क्लास की यह तीसरी SSBN सबमरीन अब तक की सबसे शक्तिशाली मानी जा रही है. जो भारत की परमाणु क्षमता को एक नए स्तर पर पहुंचाने वाली है.

36 MW Class Gas Turbine Engine: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने कॉन्फ्रेंस में बताया कि नौसेना अब पूरी तरह स्वदेशी 36 मेगावॉट क्लास गैस टर्बाइन इंजन, अगली पीढ़ी की डीजल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन सिस्टम. फुल-इलेक्ट्रिक प्रोपल्शन तकनीक विकसित कर रही है. इनका पहला ऑपरेशनल संस्करण 2029 में नौसेना के जहाजों पर आने की उम्मीद है.

Navy Day 2025: भारत की सेनाएं मिलकर देश की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभती हैं. हर साल देश में सेनाओं के हौसले बढ़ाने के लिए दिवस मनाए जाते हैं. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस को मनाया जाता है. इस दिन को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाने के लिए आज से ही कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है.

Indian Navy History: भारत में समुद्री सीमाओं की सुरक्षा में नेवी बड़ी भूमिका निभाती है. आज के समय में भारतीय नौसेना दुनिया की सबसे ताकतवर नौसेनाओं में से एक है. देश की सुरक्षा में आज कत कई ऐसे मिशन हुए हैं, जिनमें इंडियन नेवी ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी की स्थापना कब हुई थी?








