)
Bharat Forge का समंदर में धमाका! भारतीय नौसेना के लिए बनेगा 100% स्वदेशी इंजन सिस्टम, विदेशी कंपनियों की छुट्टी
Zee News
Naval propulsion system India: भारत की दिग्गज कंपनी Bharat Forge अब जमीन और आसमान के बाद समंदर की लहरों पर राज करने की तैयारी में है. कंपनी के चेयरमैन Baba Kalyani ने एक बहुत बड़ा ऐलान किया है, जिससे भारतीय नौसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. अब देश के युद्धपोतों को चलाने के लिए विदेशी इंजनों या उनके पुर्जों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा, क्योंकि भारत ने अपना खुद का 'नेवल प्रोपल्शन सिस्टम' यानी जहाज को चलाने वाली मशीनरी बनाना शुरू कर दिया है.
Naval propulsion system India: भारतीय रक्षा क्षेत्र की जानी-मानी कंपनी Bharat Forge अब नौसेना के जहाजों को चलाने वाली मुख्य तकनीक, यानी 'नेवल प्रोपल्शन सिस्टम' के बाजार में उतर चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के चेयरमैन ने खुलासा किया है कि वे पूरी तरह से भारत में डिजाइन और विकसित किए गए प्रोपल्शन सिस्टम पर काम कर रहे हैं. दरअसल, अभी तक भारतीय नौसेना के बड़े जहाजों और युद्धपोतों के लिए इंजन, गियरबॉक्स और प्रोपेलर यानी जहाज के पंखे जैसी चीजों के लिए हमें रूस, यूक्रेन या पश्चिमी देशों पर निर्भर रहना पड़ता था. लेकिन अब Bharat Forge इस निर्भरता को हमेशा के लिए खत्म करने जा रहा है. Baba Kalyani ने 'CNBC-TV18' को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी कंपनी सिर्फ एक पुर्जा नहीं, बल्कि पूरी 'प्रोपल्शन चेन' तैयार कर रही है.

Reliance Will buy oil from Venezuela: अमेरिका के 500 प्रतिशत टैरिफ के जवाब की तैयारी भारत कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले तो रूस से तेल खरीदना कम कर रहा है. इसके अलावा दूसरी तरफ भारतीय निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां वेनेजुएला से तेल खरीदने को तैयार हो गई हैं, यह वही तेल होगा, जिसपर अमेरिका का स्वामित्व होगा.

Project Kusha air defence: भारत अब दुश्मन की मिसाइलों और विमानों को हवा में ही ढेर करने के मामले में दुनिया के सबसे ताकतवर देशों की कतार में खड़ा होने जा रहा है. भारत का अपना 'S-400' यानी प्रोजेक्ट कुशा अब पूरी तरह तैयार है. वैज्ञानिकों ने इसके पहले चरण का परीक्षण करने की ठान ली है, जिससे चीन और पाकिस्तान जैसे पड़ोसियों की टेंशन बढ़ना तय है.

India MQ-9B type drone: भारत अब जासूसी और हवाई हमलों की दुनिया में एक बहुत बड़ा धमाका करने जा रहा है. समंदर से लेकर हिमालय की चोटियों तक नजर रखने के लिए अब भारत अपना खुद का 'सुपर ड्रोन' तैयार कर रहा है. सबसे बड़ी बात यह है कि इस काम में दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन MQ-9B प्रीडेटर बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जनरल एटॉमिक्स भी भारत का साथ देगी.

SPICE 250 bomb: भारतीय वायुसेना अब अपनी आसमानी ताकत को इतना घातक बनाने जा रही है कि दुश्मन चाहे कितना भी जादुई रडार या सिग्नल जाम करने वाली मशीन लगा ले, भारत का निशाना नहीं चूकेगा. इजराइल की मशहूर 'स्पाइस' (SPICE) फैमिली के नए बम अब भारतीय बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार हैं. ये बम बिना किसी GPS की मदद के भी दुश्मन के बंकरों को ढूंढकर तबाह कर सकते हैं.

India 6th generation fighter jet: भारत अब सिर्फ लड़ाकू विमान बना ही नहीं रहा है, बल्कि अब हम उन विमानों को डिजाइन करने के लिए 'आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस' का सहारा ले रहे हैं. भारत की प्रमुख रक्षा एजेंसी ADA अब 6वीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों की तैयारी में जुट गई है. यह तकनीक इतनी एडवांस है कि भविष्य के युद्धों में भारत के विमान दुश्मन के रडार और मिसाइलों को खुद ही मात देने में सक्षम होंगे.

HAL-GE जेट इंजन डील फाइनल! अमेरिका दे रहा 80% सीक्रेट टेक्नोलॉजी, भारत में बनेंगे 250 F414 जंगी इंजन
HAL GE F414 jet engine deal: भारत के लड़ाकू विमानों की ताकत को अब एक नया आसमान मिलने वाला है. सालों के इंतजार के बाद भारत और अमेरिका के बीच इंजन बनाने की वह ऐतिहासिक डील अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गई है जो भारत को रक्षा के क्षेत्र में दुनिया के 'सुपरपावर' देशों की कतार में खड़ा कर देगी. अब भारत के आसमान के शिकारी विदेशी इंजनों के भरोसे नहीं, बल्कि अपनी धरती पर बने 'स्वदेशी दिल' यानी देसी जेट इंजन के दम पर दहाड़ेंगे.







