Delhi Metro में फिर नाच- गाना और Reel, भोजपुरी गाने पर थिरकी लड़की, VIDEO
AajTak
एक बार फिर दिल्ली मेट्रो को अंदर डांस रील का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक लड़की खचाखच भरी मेट्रो के कोच में भोजपूरी गाने पर नाचकर वीडियो बनवा रही है. आसपास लोग हैरान होकर उसे घूर रहे हैं.
DMRC (डीएमआरसी) की लगातार चेतावनी के बावजूद दिल्ली मेट्रो में नाच- गाना, लड़ाई- झगड़ा और बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहे. बीते दिनों कई ऐसे वीडियो आए जिसमें कोई मेट्रो में अश्लीलता करता दिखा तो कोई रील्स बनाने के लिए फालतू हरकतें करता.कई बार सीट को लेकर भी झगड़े होते हैं. ताजा मामला मेट्रो के अंदर रील के लिए डांस का है.
इंस्टाग्राम पर @delhi.connection नाम के पेज पर ये वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक लड़की सवारियों से भरी मेट्रो में नाच रही है.वह पिंक कलर की स्लिट स्कर्ट और ब्लैक टॉप पहने भोजपूरी गाने 'सज के संवर के जब आवेलू...' पर खूब नाच रही हैं.
आसपास लोग उसे देखकर हैरान हैं लेकिन वह बेधड़क नाचे जा रही है. इसपर लोगों ने ढेरों कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा- गजब चल रहा है, मेट्रो के फर्श पर बैठना गलत है और ये सब नहीं? एक अन्य ने लिखा- मेट्रो में लोगों ने हद कर रखी है. इनपर कार्रवाई होनी चाहिए.
बता दें कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए है. कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में एक महिला स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहने मेट्रो ट्रेन के अंदर दौड़- दौड़कर डांस करती दिखी थी. ये डांस अश्लील था और ये साफ है कि महिला रील के लिए खुद ये वीडियो बनवा रही थी. वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs की ट्विटर आईडी @NCMIndiaa द्वारा शेयर किया गया था. महिला भोजपूरी गाने पर डांस कर रही थी.
इसके अलावा बीते माह बीते माह वायरल हुए दिल्ली मेट्रो एक वीडियो में दो महिलाओं के बीच संभवत: सीट को लेकर बहस हो गई. ये बहस इतनी बढ़ी की मार कुटाई तक आ गई. एक ने दूसरी को बहस के बीच धक्का दिया तो उसने जवाब में पहली लड़की के सिर पर थप्पड़ जड़ा और टांग अड़ाकर गिराने की कोशिश की.वीडियो में अजीब ये है कि दोनों में से किसी को भी पास खड़ी भीड़ रोकने की कोशिश नहीं कर रही बल्कि सभी लोग उनका वीडियो बना रहे हैं.

Aaj 22 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 22 जनवरी 2026, दिन- गुरुवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि , शतभिषा नक्षत्र दोपहर 14.27 बजे तक फिर पूर्व भाद्रपद नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.12 बजे से दोपहर 12.54 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.53 बजे से दोपहर 15.12 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.

Shani Ki Dhaiya 2026: शनि की ढैय्या झेल रही इन 2 राशियों के लिए अच्छी खबर, बढ़ने वाला है बैंक-बैलेंस
Shani Ki Dhaiya 2026: साल 2026 में सिंह और धनु राशि पर शनि की ढैय्या रहेगी. लेकिन मकर राशि में बने पांच शक्तिशाली राजयोग इसके नकारात्मक प्रभाव को कमजोर कर रहे हैं. ढैय्या का प्रभाव बेअसर होते ही इन दोनों राशि के जातकों को आर्थिक मोर्चे पर बहुत लाभ मिल सकता है.

सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ऐसा वीडिया वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. कुछ समय पहले वायरल हुआ कृष का गाना सुनेगा छाया हुआ था. अब एक बार फिर से वहीं गाना वायरल हो रहा है जो इंडियन आर्मी के जुबान पर चढ़ गया गया है. वीडियो में देखा जा रहा है कि जवान गणतंत्र दिवस की परेड रिहर्सल के दौरान वार्म अप करते हुए ये गाना गा रहे हैं.










