
David Lawrence Dies: इस लाइलाज बीमारी से हार गया ये क्रिकेटर, याद में काली पट्टी बांधकर उतरे भारत-ENG के खिलाड़ी
AajTak
लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस की याद में ऐसा किया.
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (लीड्स) पर जारी है. मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम ने भी अच्छी बल्लेबाजी है. इंग्लिश टीम के लिए ओली पोप शतक जड़ने में सफल रहे.
लीड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन (22 जून) दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर्स काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेटर डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस की याद में ऐसा किया. डेविड लॉरेंस का 22 जून को 61 साल की उम्र में निधन हो गया. डेविड लॉरेंस मोटर न्यूरॉन डिजीज (MND) से पीड़ित थे. जून 2024 में उन्हें इस बीमारी का पता लगा था. MND के चलते दिमाग और तंत्रिका तंत्र बुरी तरह प्रभावित होता है, जिसके कारण आदमी कमजोर होता चला जाता है. इस लाइलाज बीमारी की जद में आने के बाद इंसान कुछ ही समय जी पाता है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड वैलेंटाइन लॉरेंस ने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट और 1 वनडे मुकाबला खेला. टेस्ट मैचों में लॉरेंस ने 37.55 के एवरेज से 18 विकेट चटकाए. टेस्ट क्रिकेट में लॉरेंस ने 60 रन भी बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 4 विकेट दर्ज हैं. फरवरी 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दौरान लॉरेंस बुरी तरह चोटिल हो गए. तब गेंदबाजी के दौरान उनके घुटने की टूट गई. इस चोट के चलते उनका इंटरनेशनल करियर ही खत्म हो गया.
डेविड लॉरेंस ने घरेलू क्रिकेट में ग्लूसेस्टरशायर का प्रतिनिधित्व किया. लॉरेंस ने 185 फर्स्ट क्लास मैचों में 32.07 के एवरेज से 515 विकेट झटके. जबकि 113 लिस्ट-ए मैचों में लॉरेंस ने 155 विकेट चटकाए. लिस्ट-ए क्रिकेट में लॉरेंस का बॉलिंग एवरेज 26.43 रहा. लॉरेंस ने फर्स्ट क्लास मैचों में 1851 और लिस्ट-ए मुकाबलों में 292 रन बनाए.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












