
CSK से लेकर RCB तक... IPL ऑक्शन के बाद कौन सी टीम हुई मजबूत? देखें सभी 10 फ्रेंचाइजीज के ताजातरीन स्क्वॉड
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए हुई खिलाड़ियों की मिनी नीलामी में कुल 215.45 करोड़ रुपये खर्च हुए. मिनी ऑक्शन के बाद सभी 10 टीम्स काफी संतुलित दिखाई दे रही हैं. आईपीएल के अब अगले सीजन पर क्रिकेट फैन्स की निगाहें हैं, जिसमें अभी कुछ महीने बचे हैं,
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी मंगलवार (16 दिसंबर) को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित की गई. इस नीलामी में कुल 77 प्लेयर्स पर सफल बोली लगी. नीलामी के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने इतिहास रच दिया. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया.
मिनी ऑक्शन में भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को एक समान 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा, जो घरेलू युवा प्रतिभाओं की बढ़ती मांग को दर्शाता है. मिनीऑक्शन तो समाप्त हो गया, अब फैन्स की निगाहें अगले आईपीएल सीजन पर है.
यह भी पढ़ें: प्रशांत-कार्तिक 14-14 करोड़ में बिके, आकिब को मिले 8.40 करोड़... IPL नीलामी में 6 अनकैप्ड प्लेयर्स ने लूटी महफिल
आईपीएल 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई से होगा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जहां अपना टाइटल डिफेंड करने के इरादे से उतरेगी. वहीं बाकी की 9 टीम्स भी दम दिखाएंगी. मिनी नीलामी के बाद सभी 10 टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर डाल लेते हैं...
राजस्थान रॉयल्स (25 खिलाड़ी): यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शिमरॉन हेटमायर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, जोफ्रा आर्चर, क्वेना मफाका, नांद्रे बर्गर, रवींद्र जडेजा (चेन्नई से ट्रेड), सैम करन (चेन्नई से ट्रेड), डोनोवन फरेरा (दिल्ली से ट्रेड), रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, यश राज पुंजा, विग्नेश पुथुर, रवि सिंह, अमन राव, ब्रिजेश शर्मा, एडम मिल्ने और कुलदीप सेन.
चेन्नई सुपर किंग्स (25 खिलाड़ी): ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, एमएस धोनी, डेवाल्ड ब्रेविस, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवर्टन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कम्बोज, गुरजपनीत सिंह, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, नाथन एलिस, संजू सैमसन (राजस्थान से ट्रेड), अकील हुसैन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर और जकारी फाउलकेस.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.











