
CrPC Section 21: जानें, क्या होती है सीआरपीसी की धारा 21?
AajTak
सीआरपीसी (CrPC) की धारा 21 (Section 21) विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Special Executive Magistrate) और उनकी कोर्ट (Court) के बारे में जानकारी देती है. आइए जानते हैं कि CrPC की धारा 21 (Section 21) क्या कहती है?
Code of Criminal Procedure यानी दंड प्रक्रिया संहिता में कोर्ट (Court) और मजिस्ट्रेट (Magistrate) से संबंधित प्रावधान (Provision) मिलते है. इसी प्रकार सीआरपीसी (CrPC) की धारा 21 (Section 21) विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Special Executive Magistrate) और उनकी कोर्ट (Court) के बारे में जानकारी देती है. आइए जानते हैं कि CrPC की धारा 21 (Section 21) क्या कहती है?
सीआरपीसी की धारा 21 (CrPC Section 21) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure) की धारा 21 (Section 21) विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Special Executive Magistrate) के पद को परिभाषित करती नजर आती है. सीआरपीसी (CrPC) की धारा 21 के अनुसार राज्य सरकार (State Government) विशिष्ट क्षेत्रों के लिए या विशिष्ट कृत्यों (Specific acts) का पालन करने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों (Executive Magistrates) को, जो विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेट (Special Executive Magistrate) के रूप में ज्ञात होंगे, इतनी अवधि के लिए जितनी वह उचित समझे, नियुक्त कर सकती है और इस संहिता के अधीन कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को प्रदत्त की जा सकने वाली शक्तियों (Powers) में से ऐसी शक्तियां, जिन्हें वह उचित समझे, इन विशेष कार्यपालक मजिस्ट्रेटों (Executive Magistrate) को प्रदत्त कर सकती है.
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 19: जानें, क्या होती है सीआरपीसी की धारा 19?
क्या होती है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. दंड प्रिक्रिया संहिता यानी CrPC में 37 अध्याय हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं आती हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
1974 में लागू हुई थी CrPC सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन भी किए गए है.
ये भी पढ़ेंः

आज नेशनल स्टार्टअप डे देश के उन नए उद्यमियों को समर्पित है, जिन्होंने अपने आईडिया, मेहनत और सरकार की आर्थिक मदद के बल पर बड़ी कंपनियां बनाई हैं. ये कंपनियां न केवल रोजगार प्रदान कर रही हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूत कर रही हैं. स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम को लॉन्च हुए 10 साल हो चुके हैं, और अब देश में 2 लाख से अधिक स्टार्टअप्स हैं. पिछले साल 50 हजार नए स्टार्टअप खुले, यानी दिन में औसतन 137 स्टार्टअप्स शुरू हुए. आज देश में कुल 2 लाख 9 हजार रजिस्टर्ड स्टार्टअप्स हैं, जिनमें लाखों लोग काम कर रहे हैं.

आज दस्तक देंगे केंद्र सरकार के उस फैसले पर, जिसने बिहार के हजारों परिवारों के सिर पर छटनी की छुरी लटका दी है. आज हम बिहार के उन परिवारों का दर्द देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी तक पहुंचाएंगे. आज हम बिहार के उन परिवारों की आवाज बन कर जिम्मेदारों को बेरोजगार होने के डर की आपबीती सुनाएंगे. सवाल दस या सौ का नहीं बल्कि हजारों लोगों का है, बीमारू राज्य माने जाने वाले बिहार में लगे उद्योगों की तालेबंदी का है, सवाल बिहार में सर कारी फरमान से मजबूरी में हजारों लोगों के पलायन के संकट का है.

बीएमसी चुनावो और महाराष्ट्र नगर निगम चुनावों में ठाकरे बंधुओं की हुई दुर्गति ने स्पष्ट कर दिया है कि बाला साहब की विरासत अब परिवार के हाथ से छिटक चुकी है. मुंबई का शिवसैनिक बाला साहब में छत्रपति शिवाजी को देखता था. बीएमसी चुनावों में उद्धव और राज दोनों में ही बाला साहब की दृष्टि और चतुराई दोनों ही नजर नहीं आई.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का वर्षों पुराना सपना पूरा हो गया है. उन्हें नोबल शांति पुरस्कार मिल गया है, लेकिन अफसोस उन्हें सेकेंड हैंड नोबेल मिला है. अब आप सोचेंगे कि ये सेकेंड हैंड नोबेल क्या होता है. आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो ने अपना नोबेल शांति पुरस्कार, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रप को दे दिया है. गिफ्ट में मिले इस नोबेल को हासिल करने के बाद डॉनल्ड ट्रंप ने मुस्कुराते हुए, उनके साथ एक फोटो भी खिंचवाई है.

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.







