
CrPC Section 115: व्यक्तिगत पेशी से छूट देने की शक्ति का प्रावधान है धारा 115
AajTak
दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 115 (Section 115) में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की शक्ति का प्रावधान किया गया है. आइए जान लेते हैं कि सीआरपीसी की धारा 115 इस बारे में क्या बताती है?
Code of Criminal Procedure: जब कोई मामला अदालत (Court) में विचाराधीन हो और उसमें किसी तारीख पर सुनवाई तय हो मगर ऐसे में आरोपी किसी भी कारणवश अदालत में पेश होने की स्थिति में ना हो तो वह अपने वकील के माध्यम से अदालत में पेशी से छूट मांग सकता है. दंड प्रक्रिया संहिता (CrPC) की धारा 115 (Section 115) में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की शक्ति का प्रावधान किया गया है. आइए जान लेते हैं कि सीआरपीसी की धारा 115 इस बारे में क्या बताती है?
सीआरपीसी की धारा 115 (CrPC Section 115) दंड प्रक्रिया संहिता (Code of Criminal Procedure 1973) की धारा 115 (Section 115) अदालत में व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट देने की शक्ति का प्रावधान मिलता है. CrPC (दंड प्रक्रिया संहिता की धारा ) की धारा 115 के अनुसार, यदि मजिस्ट्रेट (Magistrate) को पर्याप्त कारण दिखाई देता है तो वह ऐसे किसी व्यक्ति को, जिससे इस बात का कारण दर्शित करने की अपेक्षा की गई है कि उसे परिशांति (Calmness) कायम रखने या सदाचार (Virtue) के लिए बंधपत्र निष्पादित (Bond executed) करने के लिए आदेश क्यों न दिया जाए, वैयक्तिक हाजिरी (Personal attendance) से अभिमुक्ति (Discharge) दे सकता है और प्लीडर द्वारा हाजिर होने की अनुज्ञा (Permission to attend) दे सकता है.
इसे भी पढ़ें--- CrPC Section 114: समन या वारंट के साथ होगी आदेश की प्रति, यही बताती है ये धारा
क्या है सीआरपीसी (CrPC) सीआरपीसी (CRPC) अंग्रेजी का शब्द है. जिसकी फुल फॉर्म Code of Criminal Procedure (कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिजर) होती है. इसे हिंदी में 'दंड प्रक्रिया संहिता' कहा जाता है. CrPC में 37 अध्याय (Chapter) हैं, जिनके अधीन कुल 484 धाराएं (Sections) मौजूद हैं. जब कोई अपराध होता है, तो हमेशा दो प्रक्रियाएं होती हैं, एक तो पुलिस अपराध (Crime) की जांच करने में अपनाती है, जो पीड़ित (Victim) से संबंधित होती है और दूसरी प्रक्रिया आरोपी (Accused) के संबंध में होती है. सीआरपीसी (CrPC) में इन प्रक्रियाओं का ब्योरा दिया गया है.
1974 में लागू हुई थी CrPC सीआरपीसी के लिए 1973 में कानून (Law) पारित किया गया था. इसके बाद 1 अप्रैल 1974 से दंड प्रक्रिया संहिता यानी सीआरपीसी (CrPC) देश में लागू हो गई थी. तब से अब तक CrPC में कई बार संशोधन (Amendment) भी किए गए है.

गुजरात के सूरत जिले के तड़केश्वर गांव में 21 करोड़ रुपये की लागत से बनी 11 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी उद्घाटन से पहले ही भरभराकर गिर गई. 19 जनवरी को टेस्टिंग के दौरान 9 लाख लीटर पानी भरते ही टंकी गिर गई, जिसमें एक महिला समेत तीन मजदूर घायल हुए. मलबे से घटिया निर्माण सामग्री के संकेत मिले हैं. ग्रामीणों ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए ठेकेदार और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव के नतीजों के बाद अब मेयर पद की जंग तेज हो गई है. कल्याण-डोंबिवली में बहुमत के जादुई आंकड़े को छूने के लिए राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी है. आरोप है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने उद्धव गुट (UBT) के चार पार्षदों को अपने पाले में करने के लिए तोड़-फोड़ की है.

नितिन नबीन बीजेपी के सबसे युवा अध्यक्ष हैं. पीएम मोदी ने आज नितिन नबीन को मिलेनियल बताया. नितिन नबीन के लिए 2026 की चुनावी चुनौती बड़ी है, क्योंकि बंगाल, केरल, और तमिलनाडु में बीजेपी कभी सत्ता में नहीं रही. 2027 में यूपी का भी चुनाव है. सवाल है कि क्या नितिन नबीन के युवा नेतृत्व का जोश, क्या विपक्ष को और मुसीबत में डालने वाला है? देखें हल्ला बोल.

अहमदाबाद के घाटलोडिया इलाके में नेशनल स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र पर जानलेवा हमला हुआ है. परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद 8 से 10 हमलावरों ने छात्र को घेर लिया और उसे स्कूल से लगभग 50 मीटर दूर तक घसीट कर चाकू, पाइप और लकड़ी से बेरहमी से मारा. इस मामले में स्कूल के चार छात्र और उनके साथी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के कारण हुआ है.









